
भजनपुरा हत्याकांड: थैले में क्या ले गया था आरोपी? सवालों के जवाब नहीं दे रहा प्रभु चौधरी
रविवार, 16 फ़रवरी 2020
Edit
नई दिल्ली
भजनपुरा में पांच मर्डर के आरोपी प्रभु चौधरी से पुलिस को अभी कई राज उगलवाने हैं। मृतक शंभू नाथ चौधरी और उनकी पत्नी अनीता के मोबाइल फोन भी अभी पुलिस को नहीं मिले हैं। एक सीसीटीवी फुटेज में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शंभू के घर से एक थैला ले जाता हुआ दिखा है। इस रहस्य को भी पुलिस को खोलना है। मेडिकल से पोस्टमॉर्टम कराया गया है, इसलिए उसकी रिपोर्ट आने में समय लग जाएगा। इसलिए मौत की असली वजह और सटीक समय तभी सामने आ पाएगा। पुलिस के पास फिलहाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड ही हैं।
जांच अफसरों के मुताबिक, मृतक शंभू नाथ चौधरी समेत फैमिली पांच लोगों को मौत के घाट उतारने का आरोपी उसकी बुआ का बेटा प्रभु चौधरी रिमांड के दौरान पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। वह वारदात करने की बात कबूल रहा है, लेकिन उसे सिलसिलेवार तरीके से बयां नहीं कर रहा है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी प्रभु, मृतक शंभू और उनके दो बेटों-एक बेटी की एंट्री और एग्जिट की तस्वीरें कैद हुई हैं। इसके आधार पर ही अब तक पुलिस ने मौत के समय का अनुमान लगाया है।
शंभू के घर के भीतर 3 फरवरी को 3:30 बजे से रात 11:30 बजे तक वारदात को किस समय और कैसे अंजाम दिया गया, इसका राज सिर्फ आरोपी प्रभु के सीने में दफन है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा 12 फरवरी की सुबह 11:16 बजे हुआ था। जिले के स्पेशल स्टाफ ने आसपास के सीटीवीवी फुटेज, मोबाइल की सीडीआर और बच्चों के स्कूल जाकर आखिरी अटेंडेंस चेक की। इससे वारदात 3 फरवरी को होने की बात सामने आई। सबूतों के आधार पर प्रभु हिरासत में ले लिया।
भजनपुरा हत्याकांड: उधार न लौटाने पर हुई 'बेइज्जती',बदला लेने पूरे परिवार को मौत के घाट उताराराजधानी के भजनपुरा इलाके में सनसनी मचा देने वाले हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को अरेस्ट कर लिया। 28 साल के प्रभु मिश्रा ने उधार न लौटाने पर हुई कथित बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपने एक रिश्तेदार के पूरे परिवार को खत्म कर दिया। इस तरह 30 हजार रुपये के विवाद में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। घटना की जानकारी लोगों को तब मिली जब उनके घर से गंदी बदबू आनी शुरू हुई।
इसके आधार पर पुलिस ने हत्याकांड को 24 घंटे के भीतर सॉल्व करने का ऐलान कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को अदालत से प्रभु की दो दिन की रिमांड हासिल की। महज तीस हजार रुपये में हत्या करने की बात को पुलिस पचा नहीं पा रही है। इसलिए वह हत्या की असल मोटिव उगलवाना चाहती है। हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार और घर से गायब दो मोबाइल फोन को लेकर भी आरोपी चुप्पी साधे हुए है। इसलिए पुलिस संडे को अदालत से उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
अनीताके परिजन थाने में डटे
बेटी का पूरा परिवार तबाह होने से गमगीन शंभू नाथ की पत्नी सुनीता के पिता बिहार से दिल्ली आए हुए हैं। वह हत्या की असली वजह जानने को बेताब हैं। इसलिए अपने भतीजों के साथ शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे से शाम 6 बजे तक भजनपुरा थाने के बाहर डटे रहे। इस दौरान उन्हें आरोपी प्रभु से मिलवाया गया तो उनके सामने वह कुछ नहीं बोला। सिर्फ ‘ना’ में सिर हिलाता रहा। सुनीता के पिता बिहार लौटने से पहले यह जानना चाहते हैं कि आखिर बुआ के लड़के ने अपने ही मामा के बेटे के परिवार को क्यों खत्म कर दिया।