चैट शो में रविचंद्रन अश्विन का खुलासा, विपक्षी खिलाड़ियों ने जब दी थी उंगली काटने की धमकी तो छोड़ा था फाइनल मैच

चैट शो में रविचंद्रन अश्विन का खुलासा, विपक्षी खिलाड़ियों ने जब दी थी उंगली काटने की धमकी तो छोड़ा था फाइनल मैच




नई दिल्ली



भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैदान पर काफी संयमित नजर आते हैं लेकिन उनके साथ भी कुछ साल पहले एक डराने वाली घटना हुई थी। अश्विन ने उस कहानी को हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज के साथ एक चैट शो में शेयर किया।
अश्विन ने बताया कि जब वह टेनिस बॉल से एक टूर्नमेंट में खेल रहे थे तो उन्हें कुछ लड़कों ने डराया-धमकाया। उन्होंने चैट शो में कहा, 'मैं और मेरा दोस्त टेनिस बॉल टूर्नमेंट के फाइनल में खेलने को तैयार थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि फाइनल नहीं खेलने का मन बना लिया।'
खाने को बोला, फिर डराया
33 वर्षीय अश्विन ने कहा, 'मैं तब 14-15 साल का था, तब 4-5 लड़कों का एक ग्रुप मेरे पास आया और अपनी बाइक पर मुझे एक चाय की दुकान पर ले गया। मेरे लिए खाना ऑर्डर किया गया और मुझसे कहा कि मैं इडली-वडा खाने लगूं। हालांकि, इस बात का आश्वासन दिया गया कि खाने में कुछ भी गलत नहीं मिलाया गया है।'
उंगली काटने का डर
उन्होंने थोड़ी देर बाद खुद को मैच खेलने वाली जगह पर छोड़ने को कहा तो उन लड़कों ने बताया कि वे विपक्षी टीम से हैं और नहीं चाहते कि वह फाइनल खेलें। उन्होंने अश्विन को डराया भी कि यदि वह फाइनल खेलते हैं तो उनकी उंगली काट दी जाएंगी।







टेनिस बॉल से खेलना पापा को नहीं था पसंद







उन्होंने कहा, 'मेरा दोस्त मुझे टेनिस बॉल टूर्नमेंट से खेलने को कहता था, लेकिन मेरे पापा इसे पसंद नहीं करते थे। वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं ऐसे किसी सड़क पर क्रिकेट मैच खेलूं।' उन्होंने आगे कहा, 'जब उन लड़कों ने मुझे डराया तो मैंने उनसे कहा कि शाम 4 बजे मेरे पापा घर आ जाते हैं तो आप प्लीज मुझे घर छोड़ दीजिए। मेरे काफी बार कहने पर वे इस वादे के साथ माने कि मैं उस मैच में नहीं खेल रहा हूं।'
अश्विन ने बताया कि काफी बार कहने के बाद उन लड़कों ने उन्हें घर छोड़ दिया। जैसे ही अश्विन घर पहुंचे, उनके पापा भी घर आ गए। जब पापा ने उनसे पूछा कि वे लड़के कौन थे, तो उन्होंने पहले ने दोस्त बताया लेकिन बाद में सब कुछ सच बता दिया।
362 टेस्ट विकेट, 4 शतक भी
अश्विन ने 70 टेस्ट मैचों में कुल 362 विकेट झटके हैं जबकि 111 वनडे इंटरनैशनल में उनके नाम 150 विकेट हैं। उन्होंने 96 टेस्ट पारियों में 2385 रन भी बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article