दिव्यांग महाकुंभ में 27 हजार उपकरण बांटेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बनेंगे 5 वर्ल्ड रेकॉर्ड

दिव्यांग महाकुंभ में 27 हजार उपकरण बांटेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बनेंगे 5 वर्ल्ड रेकॉर्ड




प्रयागराज



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को प्रयागराज में दिव्यांग महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। पीएम यहां परेड ग्राउंड में एक साथ 26,791 दिव्यांगों व बुजुर्गों को उपकरण वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटकर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाएंगे। यह एक ही दिन में किसी सरकारी कार्यक्रम में एक स्थान से इतनी बढ़ी संख्या में उपकरण वितरित करने का अनोखा वर्ल्ड रेकॉर्ड होगा। इस दौरान पीएम तीन दिव्यांगजनों से अलग से मुलाकात भी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के साथ तैयारियों और सुरक्षा के बारे में जानकारी ली।

एसपीजी के एडीजी आलोक शर्मा बुधवार की रात ही प्रयागराज पहुंच गए। उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा के बारे में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। कार्यक्रम स्थल पर तीन बड़े पंडालों के साथ ही 7 दूसरे पंडाल भी तैयार किए जा रहे हैं। इसमें 70 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम के लिए शहर में साफ-सफाई के साथ ही सजावट भी की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं।

1500 बसों का किया इंतजाम
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को परेड मैदान तक लाने के लिए 1500 से अधिक बसों का इंतजाम किया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 10 जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई जा रही है। पीएम सुरक्षा में 6 आईपीएस, 15 एएसपी, 30 डिप्टी एसपी, लगभग 100 इंस्पेक्टर, 200 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर, ढाई हजार महिला और पुरुष सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा दो बम डिस्पोजल स्क्वॉड और छह एंटी सबोटाज चेक टीम सुरक्षा में तैनात होगी। कार्यक्रम के आयोजन में 10 हजार से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों भी तैनाती जी जा रही है।
पात्रों के गांवों में लगाई गई सूची
परेड मैदान में होने वाले दिव्यांग महाकुंभ के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पात्रों के गांवों में सूची चस्पा की गई है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम के बारे में जान सकेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए अब तक लगभग 27 हजार बुजुर्गों और दिव्यांगजनों का पंजीकरण हो चुका है।
एलिम्को पहली बार बांटेगा अडिशनल उपकरण
विकलांगों और बुजुर्गों को उपकरण देने की जिम्मेदारी एलिम्को को दी गई है। परंपरागत उपकरणों के अलावा एलिम्को इस बार 19 प्रकार के एडिशनल उपकरण भी बांटेगा। यह ऐसे उपकरण हैं जिनमें अलग से अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इससे लाभार्थियों को इस्तेमाल करने में आसानी होगी। इसमें वीलचेयर में कमोड, स्टिक में सीट, फुटकेयर किट आदि शामिल हैं।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article