गीजर से लीक हुई गैस और बाथरूम में हो गई मौत, चार दिन अंदर ही पड़ी रही लाश

गीजर से लीक हुई गैस और बाथरूम में हो गई मौत, चार दिन अंदर ही पड़ी रही लाश



पुणे

महाराष्ट्र के पुणे में बाथरूम में नहा रहे एक व्यक्ति की दम घुटने के कारण मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बाथरूम में लगे गैस वाले गीजर की गैस लीक हो जाने के चलते दम घुट गया होगा। बताया गया कि बाथरूम की खिड़कियां भी अंदर से बंद थीं। व्यक्ति की मौत के चार दिन बाद यह घटना सामने आई क्योंकि पूरे इलाके में बदबू फैल गई थी।

मामले कीड जांच कर रही कोथरुड पुलिस की सीनियर इन्स्पेक्टर प्रतिभा जोशी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'संभवत: चार दिन पहले ही रामराजे किशोर संकपाल की मौत हो चुकी थी। मंगलवार को ससून जनरल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। प्राइमरी रिपोर्ट में सामने आया है कि रामराजे की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।'

दरवाजा तोड़कर घर और बाथरूम तक पहुंची पुलिस
यह घटना उस वक्त आई जब शव से आती दुर्गंध के चलते स्थानीय लोगों को भी समस्या होने लगी। पूलिस को सूचना मिली तो फायर ब्रिगेड की टीम भी पुलिस के साथ पहुंची। कोथरुड के संगम चौक के पास स्थित इस सोसायटी में मौजूद फ्लैट का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। छानबीन के बाद पता चला कि बाथरूम से बदबू आ रही थी। पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो रामराजे अचेत अवस्था में पड़े थे।
इन्स्पेक्टर प्रतिभी जोशी ने बताया, 'बाथरूम में एलपीजी सिलिंडर वाला गीजर लगा हुआ था। बाथरूम की खिड़कियां भी अंदर से बंद थीं। ऐसे में संभव है कि गैस के रिसाव के कारण रामराजे का दम घुट गया हो और उनकी मौत हो गई।' बताया गया कि रामराजे अपने फ्लैट में ट्यूशन पढ़ाते थे। वह अकेले ही रहते थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चे आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बच्चे बिना किसी को इस बारे में बताए ही वहां से चले गए।
एक्सपर्ट बोले- खतरनाक हैं गैस वाले गीजर
एक एक्सपर्ट ने बताया कि गैस से चलने वाले गीजर खतरनाक भी हो सकते हैं। बंद बाथरूम में गीजर ऑन रह जाने पर दम घुटने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी हो सकती हैं। साथ ही साथ उल्टी, आंख में समस्या और सिरदर्द जैसी तकलीफ भी सामने आ सकती है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article