हाथ में पत्नी का कटा सिर, गिरफ्तार करने आई पुलिस के सामने लगाने लगा 'भारत माता की जय' के नारे

हाथ में पत्नी का कटा सिर, गिरफ्तार करने आई पुलिस के सामने लगाने लगा 'भारत माता की जय' के नारे




 


बाराबंकी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी से शनिवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी, फिर हाथ में सिर लेकर थाने जाने लगा। रास्ते में युवक को हिरासत में लेने के लिए जब पुलिस आगे बढ़ी तो वह राष्ट्रगान गाने लगा और भारत माता की जय के नारे लगाने लगा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। युवती के पिता ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के मुताबिक, बहादुरपुर का अखिलेश रावत (25) दोपहर 1:30 बजे जब हाथ में पत्नी का सिर लेकर सड़क पर निकला तो लोगों में दहशत फैल गई। अखिलेश को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची। वहां पत्नी रंजना (22) का सिर कटा शव पड़ा था। पास में ही खून से सनी हसिया भी पड़ी थी। ग्रामीणों ने बताया कि अखिलेश की शादी करीब तीन साल पहले सतरिख थाना के रामगोविंद की बेटी रंजना से हुई थी। परिवार में लंबे समय से कलह चल रही थी। करीब एक महीने पहले ही रंजना ने बेटी को जन्म दिया था, लेकिन बाद में बच्ची की मौत हो गई थी।
13 साल में चौथा मामला
एसपी अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अलिखेश का शनिवार को ही अपनी पत्नी रंजना से विवाद हुआ था। इसके बाद यह वारदात हुई। उन्होंने बताया कि रंजना के पिता रामगोविंद ने दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किए जाने व हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। इसमें अखिलेश,उसके पिता पल्टूराम, सास लज्जावती, बहन पूजा व भाई विमल नामजद हैं। रंजना के पिता रामगोविंद ने आरोप लगाया कि अखिलेश उनकी बेटी को पीटता था। रंजना की बेटी को भी अखिलेश ने ही गला दबाकर मार दिया था। आपको बता दें कि बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बीते 13 साल में इस तरह के 3 और मामले सामने आ चुके हैं।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article