हरभजन सिंह ने श्रीसंत को बर्थडे पर दीं विशेज, 2008 में आईपीएल के दौरान हुआ था 'स्लैपगेट'

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को बर्थडे पर दीं विशेज, 2008 में आईपीएल के दौरान हुआ था 'स्लैपगेट'




 


नई दिल्ली
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को उनके 37वें बर्थडे पर गुरुवार को शुभकामनाएं दीं जिससे यह एक बार फिर साफ हो गया कि दोनों ही क्रिकेटर आईपीएल के दौरान 'स्लैपगेट' विवाद को पूरी तरह भुला चुके हैं। हरभजन सिंह ने ट्विटर पर श्रीसंत को टैग करते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे शेंता, आपका साल अच्छा रहे।'
श्रीसंत ने इसे रीट्वीट भी किया। उन्होंने साथ ही लिखा, 'भज्जी पा, बहुत शुक्रिया। प्यार और सम्मान हमेशा, आपके परिवार के लिए बहुत सारा प्यार, ख्याल रखिए और धमाल मचाते रहिए।'
अप्रैल 2008 में सिंह और श्रीसंत उस समय खबरों में आए थे जब इस स्पिनर ने मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मुकाबले के दौरान उन्हें बीच मैदान थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि दोनों ने बाद में कहा था कि इस विवाद को पूरी तरह भुला चुके हैं।
एक इवेंट में हरभजन सिंह ने कहा था, 'हम दोनों के बीच, एक मसला हो गया था लेकिन हमने उसी रात भुला दिया। ऐसा बिलकुल नहीं है कि हम एक-दूसरे से बात नहीं करते।'
बाद में 2013- आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में कथित तौर पर शामिल होने के कारण श्रीसंत पर बीसीसीआई ने प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन बोर्ड लोकपाल जस्टिस (रिटायर्ड) डीके जैन ने बैन को 7 साल का कर दिया जो 13 सितंबर 2020 को खत्म होगा।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article