
इकतरफा इश्क के जुनून में 7 मिनट के भीतर 2 जिंदगियां फना
रविवार, 16 फ़रवरी 2020
Edit
झूंसी के गंगोत्री, हवेलिया में छात्रा की हत्या के बाद युवक की खुदकुशी मामले में जांच पड़ताल के दौरान अहम बातें सामने आईं। पता चला कि इकतरफा इश्क के जुुनून में यहां महज सात मिनट के भीतर दो जिंदगियां फना हो गईं। सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है कि वारदात सात मिनट से भी कम वक्त के भीतर हुई। जिसमें छात्रा के साथ ही युवक की जान चली गई।