
जीजा को हुआ साली से प्यार, समझ चुके थे मुकम्मल न होगी मोहब्बत, मजबूरन किया ये काम
शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020
Edit
प्रेमिका की शादी तय होने से आहत प्रेमी ने एक होता न देख आत्मघाती कदम उठा लिया। शनिवार की शाम प्रेमिका के गांव पहुंचा और रात में दोनों घर से गायब हो गए। रविवार की सुबह गांव के पहाड़ पर दोनों के शव मिले। शव के पास ही जहर की पुड़िया और प्लास्टिक की बोतल मिली है। पुलिस का कहना है कि बोतल में जहर घोलकर दोनों ने पीया, जिससे मौत हुई।