
जीजा-साली में पनपा प्रेम संबंध, शादी करने में हुए नाकाम तो एक साथ खाया जहर, पहाड़ पर मिली लाशें
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020
Edit
शादी की तमन्ना पूरी न होते देख प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खाकर जान दे दी। दो दिन पहले ही प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई हो थी। दोनों अविवाहित थे। प्रेमिका की बड़ी बहन प्रेमी के सगे बड़े भाई को ब्याही है। इस रिश्ते से पारिवारिक तौर पर प्रेमी युगल के बीच जीजा-साली का रिश्ता था। दोनों के शव प्रेमिका के गांव में स्थित पहाड़ पर चट्टानों के बीच पाए गए।