कुल्हाड़ी से पिता की हत्या के बाद डीजे पर डांस करने पहुंचा युवक

कुल्हाड़ी से पिता की हत्या के बाद डीजे पर डांस करने पहुंचा युवक



दादरी

गाजियाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर एक बेटी ने मां की हत्या कर दी तो यहां से कुछ ही दूर ग्रेटर नोएडा में एक बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया है। ग्रेनो के कलौंदा गांव में शुक्रवार रात कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। आरोप है कि बुजुर्ग के छोटे बेटे ने हत्या की, फिर पास की एक बारात में डीजे पर डांस करने पहुंच ग या। बड़े बेटे की नींद खुली तो पिता का खून से लथपथ शव देखा। सूचना पर पहुंची दादरी थाना पुलिस ने डांस करते हुए आरोपित को हिरासत में लिया है। बताया गया कि पत्नी को लेकर हुए विवाद में छोटे बेटे ने पिता की हत्या की है।
कलौंदा निवासी रामभूल गांव में ही झोलाछाप डॉक्टरी करते थे। उनके 2 बेटे और 3 बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। करीब 3 साल पहले दोनों बेटों की शादी सगी बहनों से की थी। छोटे बेटे ललित की पत्नी करीब एक साल से अपने मायके में रह रही हैं। आरोप है कि आपसी विवाद की वजह से रामभूल ललित की पत्नी को घर नहीं आने दे रहे थे
इसी बात को लेकर ललित के साथ उनका विवाद चल रहा था। बड़े बेटे अरुण ने बताया कि आए दिन ललित पिता से झगड़ा करता था। शुक्रवार रात भी विवाद हुआ, लेकिन दोनों को शांत कराने के बाद अरुण दूसरी मंजिल पर सोने चले गए। रामभूल और ललित एक ही कमरे में सो रहे थे।
घरेलू विवाद की वजह से हत्या की गई है। बुजुर्ग के छोटे बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मानसिक रूप से वह बीमार लग रहा है।"-राजेश कुमार सिंह, डीसीपी, जोन 3
आरोप है कि रात में ललित ने सोते समय पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। चारपाई पर ही शव छोड़कर घोड़ी बछेड़ा गांव में एक शादी समारोह में चला गया। रात में अरुण नीचे उतरे तो पिता के कमरे में खून देख अंदर गए। शव देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बरात में डांस करते समय ललित को हिरासत में ले लिया। अभी उससे पूछताछ की जा रही है


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article