पंजाबः नगर-कीर्तन के दौरान तरनतारन में पटाखा विस्फोट, 14 लोगों की मौत, 20 घायल

पंजाबः नगर-कीर्तन के दौरान तरनतारन में पटाखा विस्फोट, 14 लोगों की मौत, 20 घायल




तरनतारन



पंजाब के तरनतारन जिले में शनिवार को धार्मिक जुलूस के दौरान पटाखा विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 20 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। पंजाब पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) के दौरान ये पटाखे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ले जाए जा रहे थे।इससे पहले फोन पर बातचीत में पंजाब के आईजीपी (बॉर्डर) एसपीएस परमार ने बताया था कि धमाके में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है और आशंका जताई जा रही है कि अभी यह संख्या और बढ़ सकती है।
परमार ने बताया कि धार्मिक जुलूस के दौरान लोग पटाखे भी छोड़ रहे थे। ऐसे में काफी मात्रा में पटाखे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदे थे। परमार ने कहा कि पटाखों में चिनगारी पहुंचने की वजह से यह विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि ट्रॉली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article