पति के अवैध संबंध का हुआ खुलासा, महिला के प्राइवेट पार्ट्स में पत्नी ने भर दिया मिर्ची पाउडर

पति के अवैध संबंध का हुआ खुलासा, महिला के प्राइवेट पार्ट्स में पत्नी ने भर दिया मिर्ची पाउडर




अहमदाबाद



अहमदाबाद के वडज पुलिस स्टेशन में एक 22 वर्षीय सेल्स एग्जिक्युटिव ने शुक्रवार को एक शिकायत दर्ज कराई है। इसमें महिला ने आरोप लगाया है कि पूर्व प्रेमी की पत्नी समेत तीन महिलाओं ने उसके प्राइवेट पार्ट्स में मिर्ची झोंक दी और उसके साथ मारपीट को भी अंजाम दिया। अपनी एफआईआर में महिला ने कहा है कि वह नारानपुरा क्षेत्र में स्थित कपड़ों की दुकान में गिरीश गोस्वामी (जानू गोस्वामी के पति) के लिए काम करती थीं। इस दौरान शिकायतकर्ता और गिरीश के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।


टॉप कॉमेंट

आज क्राइम पूलिश पर उठते बिश्वास के कारण भी बढ रहा है और लोग भी ज्यादा अनैतिक होते जा रहे हैं इसका कारण


शिकायतकर्ता और गिरीश दो वर्षों तक रिलेशनशिप में रहे, जिसके बाद महिला ने यह रिश्ता तोड़ दिया और वस्त्रपुर स्थित एक कपड़ों की दुकान में काम करने लगी। दो महीने पहले गिरीश ने शिकायकर्ता को बातचीत के लिए बुलाया। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि जानू को जब इस बात का पता चला तो वह आग बबूला हो गई और उसने शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया।
'...और स्कूटर से कर लिया अपहरण'
एफआईआर में कहा गया है कि गुरुवार सुबह तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट पर जब शिकायतकर्ता वडज स्थित अपने घर से प्रगतिनगर की ओर जा रही थी तभी जानू और उनकी दोस्त रिंका गोस्वामी एक स्कूटर से वहां पर पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता को स्कूटर में बीच में बैठा लिया। वे शिकायतकर्ता को एक जगह ले गईं, जहां जानू की सहेली ठाकुरी गोस्वामी पहले से मौजूद थीं।
'कपड़े उतारे और मिर्ची पाउडर उड़ेला'
शिकायतकर्ता ने अपनी एफआईआर में कहा है, 'उन्होंने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद ठाकुरी ने जानू और रिंका से कहा कि वे मेरे (शिकायतकर्ता) कपड़े उतार दें और मेरे प्राइवेट पार्ट्स में चिली (मिर्ची) पाउडर भर दें। उन्होंने ऐसा ही किया। जब मैं दर्द से चीख रही थी तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन से इस घटना का विडियो भी बनाया।'
'मांगे 50 लाख, ऐसिड अटैक की धमकी'
एफआईआर में कहा गया है कि इसके बाद जानू ने शिकायकर्ता से 50 लाख रुपये अदा करने को कहा। जानू ने आरोप लगाया कि गिरीश ने शिकायतकर्ता के कपड़ों पर बड़ी रकम खर्च की है। यही नहीं, जानू ने शिकायतकर्ता को यह भी धमकी दी कि यदि वह फिर से गिरीश से मिली तो उस पर ऐसिड फेंक देगी। बाद में उन्होंने शिकायतकर्ता को छोड़ दिया, जिसके बाद वह घर चली गई। वडज पुलिस स्टेशन के इन्स्पेक्टर जेए राठवा ने बताया कि तीनों आरोपी महिलाओं को अपहरण, नुकसान पहुंचाने, आपराधिक धमकी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article