पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी पूर झूला, दीवार पर लिखा- शराब पीती थी पत्नी, फोन पर लड़कों से करती थी बात

पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी पूर झूला, दीवार पर लिखा- शराब पीती थी पत्नी, फोन पर लड़कों से करती थी बात




 


गाजियाबाद
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी पर शक की वजह से उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मौके पर पहुंची है और तहकीकात शुरू कर दी गई है।


टॉप कॉमेंट

देश मे आज एस सी /एस टी और महिला कानूनो का जबरदस्त दुरुपयोग हो रहा है ,आज महिला कानून मे महिलाओ को प्रदत्त सरकारी और न्यायिक अधिसत्ता से न केवल पुरुष वर्ग प्रताडित हो रहा है बल्कि ...+


मरने से पहले उसने घर की दीवार पर सुइसाइड नोट लिखा है। धीरज नाम के इस शख्स ने दीवार पर लिखा है कि उसकी पत्नी काजल शराब पीती थी और लड़कों से फोन पर बात करती थी। उसने दीवार पर पांच मोबाइल नंबर भी लिखे हैं जिनपर उसकी पत्नी कथित तौर पर बात करती थी।
धीरज ने लिखा है कि वह पत्नी को इन बातों के लिए रोकता था, उसने पत्नी के भाइयों से भी बात की, लेकिन उन्होंने बहन का ही साथ दिया। उसने अपनी मौत के लिए अंकित, टीकेंद्र और बबली को जिम्मेदार बताया है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article