
पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग को खत लिख करॉना वायरस से निपटने के लिए की मदद की पेशकश
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020
Edit
प्रधानमंत्री ने करॉना वायरस की चुनौती का सामना करने में चीन की मदद की पेशकश की और इस खतरनाक वायरस की वजह से हुई मौतों पर संवेदना जाहिर की। बता दें कि चीन में करॉना वायरस की वजह से अबतक 811 लोगों की मौत हो चुकी है। लेटेस्ट डेटा के मुताबिक चीन में करॉना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 37,198 पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने खत में चीन के हुबेई प्रांत में फंसे 650 भारतीयों को एयरलिफ्ट करने में मदद के लिए चिनफिंग की तारीफ भी की है। बता दें कि करॉना वायरस से हुबेई प्रांत ही सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस प्रांत की राजधानी वुहान में बहुत बुरी स्थिति है। लोगों को ऐहतियातन उनके घरों में ही एक तरह से कैद करना पड़ा है ताकि वायरस से प्रसार को रोका जा सके।