पीएम मोदी ने राहुल-अधीर रंजन को सुनाई साधु, मौलवी और पहलवान की कहानी

पीएम मोदी ने राहुल-अधीर रंजन को सुनाई साधु, मौलवी और पहलवान की कहानी




नई दिल्ली


संसद में गुरुवार को मोदी अलग ही मूड मे दिखाई दिए और सरकार पर बजट सत्र के दौरान लगातार हमलावर रहे कांग्रेस नेता अधीर रंजन को निशाने पर लिया। अधीर रंजन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको जब देखता और सुनता हूं , किरण रिजिजू को बधाई देता हूं। आप फिट इंडिया मूवमेंट का अच्छे से प्रचार कर रहे हैं। आप भाषण देने के दौरान भी कसरत करते हैं। पीएम के बयान पर पूरा सदन हंस पड़ा। मोदी ने राहुल गांधी पर भी चुटकी ली।
पीएम ने साधु, मौलवी और पहलवान की कहानी सुनाई
मोदी ने अधीर रंजन पर तंज के लिए ट्रेन में साधु, मौलवी, पहलवान की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, कल यहां स्वामी विवेकानंद के कंधों से बंदूकें फोड़ी गईं। आपने रेकॉर्ड से निकाल दिया है, इसलिए जिक्र नहीं करूंगा। एक बार कुछ लोग रेल में सफर कर रहे थे। रेल जैसे गति पकड़ती थी, तो पटरी से आवाज आती थी। वहां बैठे हुए एक संत महात्मा बोले कि देखो पटरी से कैसी आवाज आ रही है।
लोकसभा: मोदी ने अधीर रंजन चौधरी पर ली चुटकीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी पर चुटकी ली। देखिए पीएम मोदी ने ऐसा क्या कहा कि सदन में ठहाके गूंजने लगे।

हर किसी ने सुनी अलग-अलग आवाज क्योंकि..
यह निर्जीव पटरी भी हमें कह रही है, प्रभु कर दे बेड़ा बार। दूसरे संत ने कहा कि मैंने सुना नहीं, मुझे तो यह सुनाई दे रहा है प्रभु तेरी लीला अपरंपार है। वहां मौजूद मौलवी ने कहा कि उन्हें कुछ और सुनाई दे रहा है। संत के पूछने पर उसने कहा कि अल्ला तेरी रहमत रहे। पहलवान ने कहा कि मुझे तो सुनाई दे रहा है खा रबड़ी कर कसरत..खा रबड़ी कर कसरत।
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- 'फर्जी हिंदू' हैं BJP नेतालोकसभा में आज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को 'फर्जी हिंदू' बताया। लोकसभा में बोलते हुए चौधरी ने कहा, 'भारत के आम लोग संविधान को बचाने के लिए विरोध कर रहे हैं। वे लोग हाथ में संविधान लेकर राष्ट्रगान गाते हुए विरोध कर रहे हैं, लेकिन उन पर फायरिंग की जा रही है। भारत के लोगों को निर्दयता से मारा जा रहा है। यह सरकार आम लोगों पर गोलियां चलाकर उनकी आवाज को नहीं दबा सकती। BJP के सभी नेता 'फर्जी हिंदू' हैं।

अधीर रंजन ने की थी आपत्तिजनक तुलना
पीएम ने कहा कि बुधवार को विवेकानंद के नाम से कहा गया, जैसे मन की रचना होती है, वैसे ही हमें सुनाई देता है। आपको यह देखने के लिए इतनी दूर जाने की जरूरत नहीं थी, बहुत कुछ पास में है। बता दें कि बुधवार को संसद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए मोदी की आपत्तिजनक तुलना की थी, जिसे बाद में सदन का कार्यवाही से निकाल दिया गया था।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article