
प्रयागराज में 73 अस्पतालों का पंजीकरण होगा निरस्त
रविवार, 2 फ़रवरी 2020
Edit
बायो मेडिकल वेस्ट (चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण) न करने वाले 73 अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच रिपोर्ट और नोटिस के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चिह्नित अस्पताल संचालकों को सीएमओ ने नोटिस जारी कर 15 दिन में ईटीपी और एसटीपी स्थापना के संबंध में जानकारी मांगी है। निर्देशों का पालन न करने वाले अस्पतालों का 31 मार्च के बाद नवीनीकरण भी नहीं किया जाएगा।