
प्रयागराज में बेखौफ बदमाशों ने बीच शहर गोली मारकर सराफ से लाखों लूटे
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020
Edit
अतरसुइया थाना क्षेत्र के सब्जीमंडी इलाके में बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग सराफ विजय अग्रवाल को गोली मारकर उनके पास पांच लाख से अधिक के जेवरात और 40 हजार रुपये लूट लिए। गोली विजय के सिर को छूते हुए निकल गई। इसके बाद उन्हें तमंचे की बट से भी पीटा गया। बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। वारदात से सब्जीमंडी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में हड़कंप मच गया।