प्रयागराजः घर में चलता मिला जुए का अड्डा, 13 गिरफ्तार

प्रयागराजः घर में चलता मिला जुए का अड्डा, 13 गिरफ्तार

जुआ, सट्टे के धंधेबाज अब पुलिस से बचने के लिए हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक जुए का अड्डा कोतवाली के बहादुरगंज में पकड़ा गया जहां सुरक्षा के लिए मकान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया था। पुलिस ने संचालक बच्चा गुप्ता समेत मौके से 13 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.89 लाख नगद व अन्य सामान बरामद किया है।

एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात 12 बजे के करीब स्वाट टीम ने कोतवाली मेें चमेली बाई धर्मशाला के पास मौजूद थी। रात 12 बजे के करीब मुखबिर से सूचना मिली कि बहादुरगंज मोहल्ले में रहने वाले बच्चा गुप्ता पुत्र सुरेशचंद्र गुप्ता के घर में जुआ चल रहा है।
जिस पर टीम बताए गए मकान में पहुंची तो वहां जुए की फड़ सजी मिली। पुलिस को देखते ही जुआ खेलने वालों में भगदड़ मच गई लेकिन टीम ने 13 लोगोें को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में संचालक बच्चा भी शामिल था।
मौके से 1.89 लाख नगद, 15 मोबाइल, एक तमंचा व दो कारतूस के साथ ही नौ बम भी बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए लोगों को रात में ही कोतवाली थाने ले जाया गया जहां उनके खिलाफ जुआ अधिनियम, आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।
मंत्री हैं संचालक के भाई, बोले- हो चुका है संबंध विच्छेद
सूत्रों की मानें तो संचालक बच्चा अपने घर में लंबे समय से जुआ का अड्डा संचालित कर रहा था। जहां रोज बड़ी संख्या में जुआरियों का जमघट लगता था। यह भी बात सामने आई है कि वह मंत्री नंदगोपाल गुप्त नंदी का भाई है। हालांकि, मंत्री नंदी ने बताया कि कि उन्होंने उससे कई साल पहले संबंध विच्छेद कर लिया है। उनका अब उससे कोई संबंध नहीं है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article