साथी के घर आधी रात को दबिश के मामले में चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

साथी के घर आधी रात को दबिश के मामले में चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

जार्जटाउन पुलिस द्वारा अधिवक्ता विजय द्विवेदी के घर आधी रात दबिश देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर सोमवार को भी कचहरी के वकील हड़ताल रहे। जिला अधिवक्ता संघ ने आम सभा की बैठक कर इंस्पेक्टर जार्जटाउन पर 48 घंटे में कार्रवाई की मोहलत दी है। वकील मंगलवार 11 फरवरी से न्यायिक करेंगे। यदि 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होगी तो आगे की रणनीति पर विचार होगा। दूसरी ओर घटना के विरोध में सोमवार को सीएमपी डिग्री कॉलेज के छात्रों ने भी आईजी से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया और उनको ज्ञापन सौंपा है।
अधिवक्ता विजय द्विवेदी के घर चार फरवरी की रात जार्जटाउन थाने की पुलिस ने दबिश दी थी। वकील इसे उत्पीड़न की कार्रवाई मान रहे हैं। इसके विरोध में कचहरी के अधिवक्ता पांच फरवरी से हड़ताल पर हैं। उन्होंने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर कार्रवाई की मांग है। सोमवार को हुई आम सभा में कार्रवाई के लिए 48 घंटे की मोहलत दी गई है। संघ के मंत्री राकेश कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार से न्यायिक कार्य होगा। इस दौरान वकील पुलिस अधिकारियों के कदम का इंतजार करेंगे।
आम सभा की बैठक में पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, शीतला प्रसाद मिश्र, पूर्व मंत्री अनिल तिवारी, अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र, पंकज पांडेय, बालगोविंद मिश्र, नरेंद्र मिश्र, प्रकाश दुबे आदि मौजूद थे। ज्ञापन देने वाले छात्रों में प्रशांत तिवारी, पंकज शुक्ला, मयंक मिश्रा, संदीप द्विवेदी, , प्रिंस सिंह, शिवम द्विवेदी, मनीष मिश्र, गौरव चौबे आदि मौेजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article