शाहीन बाग से शाह आवास तक मार्च शुरू, भारी फोर्स तैनात

शाहीन बाग से शाह आवास तक मार्च शुरू, भारी फोर्स तैनात

शाहीन बाग से शाह आवास तक मार्च शुरू, भारी फोर्स तैनात


नई दिल्ली:- शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने निर्धारित योजना के तहत धरनास्थल से मार्च शुरू कर दिया है। वो गृह मंत्री अमित शाह के आवास तक मार्च करने का एलान किया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों को अभी तक दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिली है। वहीं भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। प्रदर्शन कर रही दादियों ने कहा कि वे पुलिस से बात करेंगी और अगर अनुमति नहीं मिली तो वे आगे नहीं जाएंगी।


इससे पहले प्रदर्शनकारियों को लिखे पत्र में नई दिल्ली जिला पुलिस ने कहा कि मार्च दो और जिलों से होकर गुजरेगा और आगे उचित कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय को अनुरोध भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से केंद्रीय गृह मंत्री के साथ अपनी मुलाकात के लिए प्रतिनिधिमंडल की जानकारियां देने के लिए कहा था।
पुलिस को लिखित में दिए जवाब में उन्होंने कहा कि 4,000 से 5,000 प्रदर्शनकारी शाह के आवास की ओर मार्च करेंगे।


प्रदर्शनकारी मुख्यत: महिलाएं पिछले दो महीने से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ धरना दे रहे हैं।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article