
ताजमहल की सैर कराने वाले गाइड को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया अनोखा तोहफा
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020
Edit
आगरा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को ताजमहल की खूबसूरती, संगमरमर पर की गई बेमिसाल कारीगरी और ताज का इतिहास बताने वाले गाइड नितिन सिंह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने खुश होकर उपहार में एक बैज दिया है। नितिन कहते हैं, 'मैं इसे जिंदगी भर सम्हाल कर रखूंगा।'
ट्रंप के गाइड बने नितिन सिंह आगरा के कटरा फुलेल के रहने वाले हैं। ट्रंप के गाइड की भूमिका में नितिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के तमाम सवालों और जिज्ञासाओं को दूर किया। उन्होंने ट्रंप को ताजमहल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी दी और ट्रंप ने भी बेहद गंभीरता से उसे समझा।
ट्रंप ने वादा किया, फिर आएंगे ताज देखने
नितिन का कहना है कि जिस क्षण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया ने ताजमहल को देखा तो उनके मुंह से पहला शब्द निकला, 'अविश्वसनीय।' नितिन ने बताया कि दोनों वादा करके गए हैं कि वे ताजमहल को निहारने फिर भारत आएंगे।
नितिन इस बात से बहुत खुश हैं कि उन्हें दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे बड़े नेता व अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार को ताजमहल के बारे में बताने का मौका मिला। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब नितिन ने किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष को ताज के इतिहास से परिचित कराया हो।
कई और राष्ट्राध्यक्षों को करा चुके हैं ताज की सैर
इससे पहले नितिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बाटुल्गा, बेल्जियम के राजा फिलिप को ताज भ्रमण करा चुके हैं।
बता दें कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने ताजमहल भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के गाइड के लिए एक दर्जन से अधिक गाइडों का इंटरव्यू लिया था। इसके बाद नितिन सिंह के नाम पर मुहर लगाई गई थी।