उड़ान के लिए रनवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रहा था विमान, तभी सामने दिखी जीप, पायलट की समझदारी से टला हादसा

उड़ान के लिए रनवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रहा था विमान, तभी सामने दिखी जीप, पायलट की समझदारी से टला हादसा




नई दिल्ली



पुणे एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब उड़ान भरने जा रहे विमान के आगे अचानक एक जीप और आदमी आ गए। पायलट ने उन्हें बचाने के लिए तत्काल प्लेन को लिफ्ट कर लिया लेकिन इस दौरान प्लेन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बावजूद विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड किया।
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह यह घटना हुई। एयर इंडिया का A321 एयरक्राफ्ट के टेक ऑफ के दौरान यह वाकया हुआ। अधिकारी ने बताया, 'टेक ऑफ के दौरान विमान जब रनवे पर 120 नॉट्स स्पीड पर था तभी क्रू ने रनवे पर एक जीप और एक शख्स को देखा। विमान की उनसे टक्कर को रोकने के लिए पायलट ने समय से पहले उसे लिफ्ट कर दिया।'
अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया को कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) को हटाने की सलाह दी गई है ताकि उसका विश्लेषण किया जा सके। शुरुआती जांच से वाकिफ डीजीसीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'जांच के लिए विमान को सर्विस से हटा दिया गया है। एयर इंडिया को सलाह दी गई है कि वह पुणे एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ सहयोग करे और पता लगाए कि क्या रनवे पर भी कोई निशान है क्या।'


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article