
चीन: चमगादड़ खाने से मिली सीख, वुहान के लिए कनाडा से पहुंचा 100 टन पोर्क
रविवार, 29 मार्च 2020
Edit
पेइचिंग
पिछले साल नवंबर से कोरोना वायरस ने चीन के शहरों में कोहराम मचा रखा है। यहां तक कि चीन से निकलकर यह घातक वायरस पूरी दुनिया के कोनों में पहुंच गया। यह वायरस पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्ते इंसानों में आया और फिर इन्फेक्शन बन गया। जंगली जानवरों को खाने से हुए नुकसान के बाद अब चीन ने कनाडा से 100 टन पोर्क मंगाया है।
चमगादड़, सांप, पैंगोलिन अब भालू... कोरोना के बाद भी जंगली जानवरों को खा आ रहे चीनी
जिंदा जानवरों की बिक्री पर बैन
चीन सरकार ने देश में जिंदा जानवरों की बिक्री पर रोक भले ही लगा दी हो लेकिन अब ऑनलाइन इसकी खरीददारी कर रहे हैं। वहीं, चीन सरकार ने जंगली जानवरों के विभिन्न हिस्सों को इस्तेमाल कर बनाई गई परंपरागत दवा को कोरोना के मरीजों को देने का आदेश भी दे दिया। चीन के इस कदम की अब दुनियाभर में आलोचना शुरू हो गई है।
अब तक 28,841 लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोना के कारण 28,841 लोगों की मौत हो चुकी है और 623,296 इसकी चपेट में हैं। चीन में 81,394 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 3,295 की मौत हो गई। यहां से फैलने के बाद कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही इटली में मचाई जहां 9,134 लोगों की मौत हो गई। उधर, इन्फेक्शन के सबसे ज्यादा 106,258 मामले अमेरिका में पाए गए।