महिला टी20 वर्ल्ड कप- शेफाली को रोते देखना बुरा लग रहा था: ब्रेट ली

महिला टी20 वर्ल्ड कप- शेफाली को रोते देखना बुरा लग रहा था: ब्रेट ली



मेलबर्न

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सोमवार को कहा कि T20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद युवा भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा को रोते देखकर काफी बुरा लग रहा था। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि वह मजबूत होकर वापसी करेंगी।
पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए फाइनल मुकाबले में 85 रन से हराया। फाइनल में वर्मा अपनी लय कायम नहीं रख सकीं और मैच के बाद उनके आंसू नहीं रुक रहे थे।
ब्रेट ली ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'मुझे शेफाली वर्मा के लिए बहुत बुरा लग रहा था। उन्हें रोते देखकर अच्छा नहीं लगा लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन पर फख्र होना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'पहले ही टूर्नमेंट में इस तरह का प्रदर्शन उनकी प्रतिभा और मानसिक दृढ़ता दिखाता है। वह यहां से बेहतर होकर ही निकलेंगी। इस अनुभव से सीखकर वह मजबूती से वापसी करेंगी।' ली ने कहा, 'भारत के लिए यह निराशाजनक रात थी लेकिन भारतीय टीम वापसी करेगी। यहां सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। यह शुरुआत भर है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article