
पैर पसार रहा कोरोना, मदद को आगे आने वालों में पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा
सोमवार, 23 मार्च 2020
Edit
नई दिल्ली
पैर पसारते कोरोना वायरस के डंक से देश को बचाने के लिए पीएम से लेकर आम जनता तक सभी भरसक कोशशें कर रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, 340 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। आज जनता कर्फ्यू का दिन है, लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
अब कोरोना के केस आगे और बढ़ने की आंशका के मद्देनजर आनंद महिंद्रा ऐसे पहले उद्योगपति के रूप में सामने आए हैं, जिन्होंने मदद की पेशकश की है। महिंद्रा ने मरीजों के लिए अपने रेजॉर्ट्स देने के साथ-साथ अपनी पूरी सैलरी देकर मॉनिटरी मदद की बातें कहीं
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने रविवार को कहा कि उनकी कंपनी तुरंत इन संभावनाओं पर काम करना शुरू कर रही है कि कैसे उनकी निर्माण इकाइयों में वेंटिलेटर तैयार किए जा सकते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनके क्लब महिंद्रा रेजॉर्ट्स मरीजो की देखभाल के लिए टेंपररी फसिलिटी के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आनंद ने इसके अलावा यह भी कहा कि उनकी कंपंनी अन्य फसिलिटीज तैयार करने में सरकार और सेना की पूरी मदद करेगी।
लगातार कई ट्वीट्स कर महिंद्रा ने कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने को लेकर कई सजेशन्स दिए और मेडिकल फसिलिटीज पर दबाव कम करने की बात भी कही। उन्होंने लिखा कि कई रिपोर्टों के आधार पर यह माना जा सकता है कि कोरोना महामारी के मामले में भारत स्टेज-3 में प्रवेश कर चुका है। आनंद महिंद्रा ने यह भी कहा कि अपने असोसिएट्स को वह कोरोना से जुड़े फंड में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे और खुद भी अपनी 100% सैलरी स्वेच्छा से कॉन्ट्रिब्यूट करेंगे। आने वाले महीनों में और योगदान की बात भी कही
कोरोना के खिलाफ जनता कर्फ्यू को जबरदस्त समर्थनदेश के हर कोने में कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। लोग घरों में दुबके हैं और सड़कों पर सन्नाटा है, देखिए देश के कुछ शहरों की तस्वीरें।
आनंद महिंद्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की गिनती काफी तेजी से बढ़ सकती है, जिसकी वजह से मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारी दबाव पड़ सकता है। ऐसे में, अगले कुछ हफ्तों का लॉकडाउन मददगार साबित हो सकता है। ऐसा करने से मेडिकल केयर पर दबाव थोड़ा कम होगा।
इसके कुछ ही समय बाद पेटीएम के विजय शेखर ने भी इस कोरोना काल में मदद का ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी कंपनी वेंटिलेटर आदि बनाने वालों को 5 करोड़ रुपये की मदद करेगी।