अयोध्या पुलिस ने लॉन्‍च किया लॉकडाउन मूवमेंट ई-पास वेब पोर्टल, घर बैठे बनेंगे पास

अयोध्या पुलिस ने लॉन्‍च किया लॉकडाउन मूवमेंट ई-पास वेब पोर्टल, घर बैठे बनेंगे पास

अयोध्या


अयोध्‍या में पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक कार्य से बाहर निकलने के लिए ई-पास का वेबपोर्टल बुधवार को लॉन्‍च किया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जिले के आम नागरिक इस पोर्टल पर ई-पास के लिए प्रार्थना पत्र ऑनलाइन देकर पास की सुविधा इसके स्वीकृत होने पर हासिल कर सकते हैं। यह ई-पास किसी खास समय और काम को लेकर ही जारी किया जाएगा।
लॉकडाउन मूवमेंट ई-पास के नाम के इस वेबपोर्टल को एसएसपी के निर्देशन में जबलपुर के आईआईआईटी के छात्र उदय सिंह ने तैयार किया है। इसमें आम नागरिक आसानी से इंटरफेस कर सकता है। चूंकि लॉकडाउन अवधि बढ़ने की पूरी संभावना है, ऐसे में लोगों की दिक्कतों को देखते हुए यह वेबपोर्टल लांच किया गया है। इसकी सहायता से ढाई घंटे के भीतर पास जारी हो जाएगा। लोगों को इसके लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा।
यूपी कोरोना सीलिंग: पूरा जिला नहीं, हॉटस्पॉट होंगे सीलकोरोना वायरस के चलते यूपी के 15 जिलों को सील किए जाने की खबर आई तो कई जगहों पर लोग मार्केट की ओर दौड़ पड़े और दुकानों पर लंबी लाइन लग गई। लेकिन सरकार ने साफ किया है कि पूरे जिले को नहीं, बल्कि सिर्फ हॉटस्पॉट्स को सील किया जाएगा। देखिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने क्या बताया।

15 जिलों के कोरोना हॉट स्‍पॉट सील
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ समेत 15 जिलों में कोरोना हॉट स्‍पॉट्स को सील कर दिया है। 15 जिलों को सील किए जाने की खबर आई तो कई जगहों पर लोग मार्केट की ओर दौड़ पड़े और दुकानों पर लंबी लाइन लग गई। लेकिन सरकार ने साफ किया है कि पूरे जिले को नहीं, बल्कि सिर्फ हॉटस्पॉट्स को सील किया जाएगा।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article