बस राधाकृष्ण ऐसे भारतीय अमीर, लॉकडाउन में जिनकी बढ़ी दौलत

बस राधाकृष्ण ऐसे भारतीय अमीर, लॉकडाउन में जिनकी बढ़ी दौलत



नई दिल्ली

कोरोनावायरस, बस हर जगह इसी नाम का खौफ गूंज रहा है। इस वायरस ने बड़े-बड़े कारोबारियों की कमर तोड़ दी है, लेकिन देश के सबसे अमीर 12 कारोबारियों में एक अमीर ऐसा है, जिसकी दौलत पर कोरोना ने डंक नहीं मारा है। यह नाम है राधाकृष्ण दमानी। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स जिन 12 भआरतीय अणीरों की दौलत को ट्रैक करता है, दमानी उनमें से एक हैं।
दमानी ऐवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिडेट को कंट्रोल करते हैं। ऐवेन्यू से होने वाली तकरीबन पूरी कमाई दमानी की नेटवर्थ के बराबर होती है। इस साल कंपनी के शेयरों के दाम करीब 18 पर्सेंट चढ़ चुके हैं और दमानी की दौलत 5 पर्सेंट बढ़कर 10.2 अरब डॉलर हो गई है।
क्यों बढ़ी दमानी की दौलत?
पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान दमानी की दौलत बढ़ने का पूरा श्रेड जमाखोरी को दिया जा सकता है। कोरोना ने पूरी दुनिया को हिला रखा है और देश में लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग घरों में खाने-पीने का सामान स्टॉक कर रहे हैं। पिछले दिनों खूब स्टॉकिंग हुई, जिसका फायदा दमानी को मिला।
अंबानी को बड़ा घाटा
दमानी मुंबई में एक वन-रूम अपार्टमेंट में पले-बढ़े हैं। उनकी दौलत ऐसे समय में बढ़ रही है, जब मुकेश अंबानी और उदय कोटक जैसे नामचीन और बड़े कारोबारियों को स्टॉक रूट से बड़ा घाटा हुआ है। मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 32% घट गई। कॉस्ट स्ट्रक्चर के लिए जानी जाने वाली उनकी सुपरमार्केट चेन को 21 दिनों के लॉकडाउन में खआने-पीने की टेंशन भुलाने के लिए लोगों की पैनिक बायिंग का फायदा मिला।
लो-कॉस्ट मॉडल का जारी रहेगा फायदा!
ऐसा माना जा रहा है कि राधाकृष्ण की दौलत बढ़ने का लॉकडाउन से कोई खास लेनादेना नहीं। उनके बिजनस का लो-कॉस्ट मॉडल पैनिक बायिंग न होने के बाद भी अच्छआ चलेगा। उनकी सुपरमार्केट चेन ग्राहकों को कम चॉइस देती है और वेंडर्स से काफी नेगोशिएट करती है, विज्ञापनों पर कोई खर्च करने से बचती है।
कॉम्पिटिटर्स को नहीं हुआ फायदा
डी-मार्ट के कॉम्पिटिटर्स को कोरोनावायरस के कारण पैदा हुए समान हालात में फायदा नहीं हुआ। देश की दूसरी सबसे बड़ी रीटेल चेन फ्यूचर ग्रुप के देशभर में 1300 स्टोर्सहैं। लेकिन इसकी रीटेल यूनिट के शेयरों में इस साल 80 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई।
बहरहाल, अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो जाहिर है दमानी और ऐवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेल्फ खाली होने लगेंगे। फिलहाल, दमानी स्टोर्स के रैक्स को दोबारा भरने की का प्रबंध कर रहे हैं।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article