भाई उद्धव को राज ठाकरे की सलाह- शराब के ठेके फिर से खोलिए, राजस्व आएगा

भाई उद्धव को राज ठाकरे की सलाह- शराब के ठेके फिर से खोलिए, राजस्व आएगा




मुंबई



महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अपने चचेर भाई और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे से कहा है कि राज्य में शराब की दुकानें (Wine Shops in Maharashtra) खोल दी जाएं, जिससे राजस्व मिलता रहे और घाटा ना हो। इससे पहले राज ठाकरे ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण राज्य का खजाना तेजी से खाली हो रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखी गई इस चिट्ठी में राज ठाकरे कहते हैं, 'शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देने का मतलब यह नहीं है कि यह शराब पीने वालों की जरूरत पूरी करने की कोशिश है, बल्कि इसके जरिए मुश्किल वक्त में भी राजस्व जुटाया जा सकता है। जैसा ही अभी कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में चल रहा है।'
'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुलें दुकानें'
राज ठाकरे ने कहा है कि एक महीने पहले लॉकडाउन लागू होते ही शराब की दुकानें बंद की गई थीं। अब इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोला जा सकता है। इस समय राज्य सरकार को किसी नैतिक मुद्दे पर फंसने की बजाय मुश्किल वक्त में जरूरी फैसला लेना चाहिए।
COVID-19: लॉकडाउन में शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए AIADMK के नेता, पुलिस से की झड़पकोरोना वायरस की वजह से सारा देश बंद है। लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। ऐसे में लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है। ऐसे में AIADMK के एक नेता शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। नशे में इतना चूर थे की ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे पर हनक ऐसी की पुलिस से झड़प कर बैठे। इनकी साड़ी करतूत कैमरे में कैद हो गई और अब यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने आगे लिखा है, 'मुश्किल का सामने करते हुए हल निकालने की जरूरत है। 3 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के कारण राज्य का खजाना तेजी से खाली हो रहा है।' राज ठाकरे ने यह भी मांग की है कि होटल और किचन्स को अनुमति दी जाए कि वे भी सोशळ डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना काम शुरू करें। इसके पीछे राज ठाकरे ने यह तर्क रखा है कि महाराष्ट्र का एक बड़ा तबका बाहर के खाने पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा है कि इन सब गतिविधियों से राज्य सरकार की कमाई होगी।
मुंबई का हाल बेहाल, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ मुंबई शहर में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और अभी भी हर दिन सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि स्थिति पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को प्लाज्मा तकनीकि से कोरोना के मरीजों के इलाज की टेस्टिंग करने की अनुमति भी दे दी है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की संख्या 5652 हो चुकी है, जिसमें से कुल 269 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, राज्य में अब तक कुल 779 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।


Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article