जिंदगी और मौत से जूझ रहे उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन

जिंदगी और मौत से जूझ रहे उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन



 

सोल
उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं और इन द‍िनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका कार्डियोवस्कलर (cardiovascular) प्रॉब्लम की वजह से इलाज चल रहा था। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग की सर्जरी की गई लेकिन इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई है।
एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि किम जोंग उन की जान को खतरा है। सीएनएन के मुताबिक किम जोंग की तबीयत पिछले कई महीने से खराब चल रही थी। किम जोंग उन बहुत ज्‍यादा स्‍मोकिंग करते हैं और उन्‍हें मोटापे की भी बीमारी है। किम जोंग उन को 11 अप्रैल को अंतिम बार देखा गया था। यही नहीं किम जोंग अपने अपने दादा के जन्‍मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भी 15 अप्रैल को दिखाई नहीं दिए थे।







साल 2014 में योनमी पार्क नाम की नॉर्थ कोरियाई शरणार्थी ने डबलिन में अपना दर्द सामने रखा था। उसने बताया कि किम जोंग उन के पिता के राज में उसके परिवार और दोस्‍तों की हालत बेहद बुरी हो गई थी। जब वह 13 साल की थी, तब उसकी मां ने उसे तस्करों से बचाने के लिए खुद अपने साथ रेप की सहमति दे दी थी। इसी के बाद, परिवार ने देश छोड़ दिया।







बताया जा रहा है कि किम जोंग उन का इन दिनों हयांगसान कस्‍बे के एक विला में इलाज चल रहा है। किम के ब्रेन डेड होने की खबरों पर अभी अमेरिकी अधिकारियों ने कोई टिप्‍पणी नहीं दी है। उधर, खुफिया रिपोर्टो के मुताबिक उत्‍तर कोरिया से सही सूचनाओं का आना बहुत मुश्किल है। किम जोंग उन की उत्‍तर कोरिया में किसी भगवान की तरह से पूजा होती है, इसलिए बहुत मुश्किल से सूचनाएं आ रही हैं।
किम जोंग उन के पिता भी हुए थे 'लापता'
किम जोंग उन के सामने नहीं आने पर विशेषज्ञों को यह भरोसा नहीं हो रहा था कि वह अपने दादा के जन्‍मद‍िन पर होने वाले उत्‍सव से क्‍यों लापता हैं। इससे पहले अगर ऐसे मौकों पर उत्‍तर कोरियाई शासक दिखाई नहीं देते थे तो माना जाता था कि कुछ बड़ा हुआ है। उत्‍तर कोरियाई मामलों के विशेषज्ञ ब्रूस क्‍लींगर ने कहा, 'पिछले काफी समय से किम के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बहुत सी अफवाहें उड़ रही थीं। अगर वह अस्‍पताल में हैं तो यह बताता है कि क्‍यों वह 15 अप्रैल के जश्‍न में शामिल नहीं थे।'
ब्रूस कहते हैं कि इससे पहले भी किम जोंग उन या उनके पिता के बारे में कई फर्जी सूचनाएं सामने आ चुकी हैं। हमें अभी इंतजार करना होगा। इससे पहले वर्ष 2008 में किम जोंग उन के पिता किम जोंग द्वितीय के उत्‍तर कोरिया के 60 साल पूरे होने पर आयोजित जश्‍न में दिखाई नहीं दिए थे तो अटकलें बढ़ गई थीं। बाद में यह खुलाया हुआ कि किम जोंग ईल को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से उनका स्‍वास्‍थ्‍य खराब होता गया और वर्ष 2011 में उनकी मौत हो गई।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article