क्या फर्क रह गया इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद और मौलाना साद में...

क्या फर्क रह गया इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद और मौलाना साद में...



 

नई दिल्ली/प्रयागराज
दिल्ली के निजामुद्दीम मरकज में जुटे तबलीगी जमात के लोगों ने जानलेवा कोरोना देशभर में फैलाया। दिल्ली में बहुतायत संख्या में जमात के लोग पॉजिटिव निकले। इसके बाद देश के अन्य शहरों में भी पुलिस ने छापेमारी शुरू की और जमातियों को बाहर निकाला गया। इनमें से ज्यादातर लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस मुद्दे को सांप्रदायिक नजरिए से नहीं बल्कि अशिक्षा के मुद्दे से जरूर देखा जाना चाहिए। जिस तरह से मौलाना साद का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहे थे कि ये कोई कोरोना बीमारी नहीं बल्कि मुसलमानों के प्रति साजिश हैं और हम मस्जिद के भीतर ही मर जाएं तो इससे अच्छा क्या होगा। ऐसे ही लोग समाज और धर्म का नाम बदनाम करते हैं। मौलाना साद को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वहीं, यूपी पुलिस ने इलाहाबाद (प्रयाग) में मौजूद एक प्रोफेसर समेत 30 जमातियों को गिरफ्तार किया है। हैरत की बात यह है कि प्रोफेसर साहब ने ही इन लोगों को पनाह दे रखी थी।
कैसे प्रोफेसर हैं?
प्रोफेसर का नाम आने के बाद एक सवाल यहां पैदा होता है कि क्या पढ़े-लिखे लोग भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ पा रहे हैं। ये प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर हैं और इनका नाम शाहिद हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर 16 विदेशी जमातियों समेत कुल 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विदेशियों की गिरफ्तारी फॉरेनर्स ऐक्ट के तहत दर्ज मामले में की गई है। प्रोफेसर शाहिद को जमातियों को चोरी-छिपे शहर में शरण दिलाने के आरोप में और महामारी ऐक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है।
सवाल: क्या फर्क रह गया मौलाना और प्रोफेसर में
एक प्रोफेसर अगर ऐसा काम करता है तो फिर मौलाना साद और प्रोफेसर शाहिद की भूमिका में क्या फर्क रह गया? मौलाना साद भी जमातियों को छिपाते रहे। पुलिस बार-बार अपील करती रही कि छिपिए मत, अपना चेकअप कराइए और अगर पॉजिटिव हैं तो अपना इलाज कराइए लेकिन किसी ने भी पुलिस की नहीं सुनी क्योंकि उनको वर्दी से ज्यादा मौलानाओं पर विश्वास था। इसका नतीजा यह हुआ कि पुलिस ने छापेमारी कर तमाम लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया और फिर चेकअप कराया। सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए।
प्रोफेसर शाहिद पॉलिटिकल साइंस पढ़ाते
अब बात करते हैं प्रोफेसर शाहिद की। हमारे समाज में टीचर्स का एक ओहदा होता है। वह बच्चों को अच्छी तालीम देते हैं ताकि भारत के भविष्य अच्छी शिक्षा पाकर मुल्क का नाम रोशन करें लेकिन प्रोफेसर शाहिद ने अपने इतने बड़े ओहदे को एक गलती से छोटा कर दिया। प्रोफेसर होने के नाते उनको हर चीज की जानकारी होगी।
वह समझते होंगे कि ये कितनी भयंकर आपदा है जो पूरे विश्व में फैली हुई है। इसका कोई इलाज नहीं है। देश में लॉकडाउन चल रहा है। हजारों करोड़ का नुकसान हो रहा है, हर रोज हो रहा है बंद होने की वजह से। लेकिन सरकार ने हमारी जिंदगियों को बचाने के लिए एक बार भी नहीं सोचा कि अर्थव्यवस्था का क्या होगा। लेकिन मौलाना साद और प्रोफेसर शाहिद जैसे लोगों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी।
कोरोना वॉरियर्स का नहीं इनको ख्याल
आज हजारों पुलिसवाले, डॉक्टर्स इस कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। वे उसी वायरस के बीच रहकर उसी को हराने में लगे हुए हैं लेकिन अगर समाज ही उनका सहयोग नहीं करेगा तो ये लोग भी हार जाएंगे। अब तक कितने पुलिसवाले और डॉक्टर्स इस वायरस की चपेट में आ गए हैं और कइयों की तो मौत भी हो चुकी है लेकिन वे बेपरवाह होकर हमारी हिफाजत में लगे हुए हैं। वे लोग खुद अपील कर रहे हैं कि हम लोग आपके लिए घर से बाहर हैं आप लोग घरों में रहिए और सुरक्षित रहिए।
पूरा मामला
मंगलवार को शाहगंज पुलिस ने सात विदेशियों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा करेली पुलिस ने 9 विदेशी समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, शिवकुटी पुलिस ने प्रोफेसर शाहिद को गिरफ्तार किया है। प्रयागराज पुलिस की ओर से अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article