लखनऊ  एवं बनारस में  चार  स्थानों पर लगा कर्फ्यू

लखनऊ  एवं बनारस में  चार  स्थानों पर लगा कर्फ्यू

लखनऊ  एवं बनारस में  चार  स्थानों पर लगा कर्फ्यू
 लखनऊ 6 अप्रैल लखनऊ में 7 जमाति ओ कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजाजीपुरम कि पीर बख्श मस्जिद सहादतगंज मस्जिद कैसरबाग में रमानिया फूल बाग मस्जिद वजीरगंज में कसाईबाड़ा आज क्षेत्रों में संदिग्ध मरीज मिलने के कारण लखनऊ शहर में उपरोक्त स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है
वाराणसी ब्यूरो चीफ के अनुसार गंगा पुर नगर पंचायत मे कपड़ा व्यापारी की रविवार को कोरोना से हुई मौत के बाद वजरडीहा, गंगापुर, मदनपुरा, लोहता में कर्फ्यू लगा दिया गया है
 अपर मुख्य सचिव गृह  अवस्थी कुमार अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक हितेश कुमार अवस्थी ने बनारस व लखनऊ के आला अफसरों को सख्त निर्देश देकर वहां पर पैनी नजर रखने को कहा है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article