
लखनऊः बेटी और प्रेमी को सिर कूंचकर मार डाला
बुधवार, 15 अप्रैल 2020
Edit
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लखनऊ मेंशनिवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद मलिक (34) और उसकी प्रेमिका सूफिया (20) को पीटकर अधमरा करने के बाद सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। मलिक दोस्त के साथ प्रेमिका के घर गया था। उसी दौरान युवती के घरवालों ने हमला कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य की तलाश की जा रही है। मलिक के पिता अब्दुल कलीम का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की साजिश रची गई थी और देर रात उसे फोन करके बुलाया गया था।
पुलिस के मुताबिक मंसूरनगर के नौबस्ता निवासी मोहम्मद मलिक प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ ही दूध का भी कारोबार करता था। शादीशुदा मलिक के चार बच्चे भी हैं। कुछ समय पहले तक मलिक और सूफिया के परिवारीजनों के अच्छे संबंध थे। इसी दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग होने के बाद रिश्तों में खटास आ गई थी। एडीसी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक, सूफिया के पिता उस्मान ने रिश्तेदारों की मदद से मलिक को समझाने का प्रयास किया था। पंचायत भी बुलाई गई थी। लेकिन मलिक और सूफिया अलग होने को तैयार नहीं हुए थे।
दोस्त ने बमुश्किल बचाई जान
पुलिस ने बताया कि दोनों का घर कुछ ही दूरी पर है। रात 2:30 बजे मलिक दोस्त मो. वसी के साथ सूफिया के घर पहुंचा था। देर रात उसके पहुंचने पर सूफिया के परिवारीजनों ने आपत्ति जताई और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। बात बढ़ने पर उस्मान ने बेटे दानिश, भाई सुलेमान और भतीजे रानू-शानू के साथ मलिक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाने का प्रयास करने पर वसी को पीटने लगे। हालांकि वह किसी तरह भाग निकला।