लॉकडाउन: भुखमरी की कगार पर पहुंचे दिहाड़ी मजदूरों को उद्धव सरकार देगी 2 हजार रुपये की मदद

लॉकडाउन: भुखमरी की कगार पर पहुंचे दिहाड़ी मजदूरों को उद्धव सरकार देगी 2 हजार रुपये की मदद

मुंबई



महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने प्रदेश में निर्माण कार्य करने वाले रजिस्टर्ड कामगारो के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार की ओर से देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown in Maharashtra) बढ़ाने का ऐलान करने के बाद सरकार ने यह कहा है कि प्रदेश की उद्धव सरकार अब हर मजदूर को 2 हजार रुपये की राशि सहायता के रूप में देगी।
शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र सरकार के श्रम मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Uddhav Thackray) ने कहा कि प्रदेश के 12 लाख पंजीकृत मजदूरों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा। इस क्रम में प्रदेश के हर रजिस्टर्ड कामगार को सरकार 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी
मंत्री दिलीप वलसे (Dileep walse) ने कहा कि सरकार की ओर से फैसला इसलिए भी किया गया है, क्योंकि तमाम कंस्ट्रक्शन साइट्स (Construction in Lockdown) के बंद होने से ऐसे मजदूर भुखमरी के रास्ते पर पहुंच गए हैं। बीते हफ्ते भेजे गए श्रम विभाग के इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की मजूरी मिल गई है। ऐसे में जल्द ही इस तरह के मजदूरों के खाते में पैसे भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
कई अन्य राज्यों ने भी दी है सहायता
बता दें कि कोरोना संक्रमण के वक्त में लॉकडाउन की स्थितियों को देखते हुए देश के तमाम अन्य राज्यों में भी ऐसी ही योजनाएं शुरू की गई हैं। इसके तहत राज्य सरकारों ने एक से लेकर पांच हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article