प्रयागराज में 275 बसों से साढ़े सात हजार छात्र-छात्राएं और भेजे गए
गुरुवार, 30 अप्रैल 2020
Edit
प्रयागराज। लॉकडाउन के दौरान शहर में फंसे दूसरे जिलों के छात्र-छात्राओं को उनके घर भेजने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को लगभग 275 बसों से 7500 छात्रों को रवाना किया गया। बीते सोमवार से बुधवार रात दस बजे तक शहर में रहकर तैयारी करने वाले 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को 504 बसों से भेजा जा चुका है। हालांकि, रात दस बजे के बाद भी छात्रों की रवानगी होती रही।