प्रयागराज में क्वारंटीन सेंटर से भाग निकले कोरोना संदिग्ध
झूंसी। पटेलनगर गांव स्थित गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर से कई लोग मंगलवार को फरार हो गए। इस सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कॉलेज में क्वारंटीन तकरीबन एक दर्जन लोग सोमवार रात से मंगलवार सुबह के बीच फरार हो गए। हालांकि, प्रशासनिक अफसर इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
पटेलनगर गांव स्थित गर्ल्स डिग्री कॉलेज में लोगों को क्वारंटीन करने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां के क्वारंटीन सेंटर में 25 अप्रैल से गंगापार के तीन ब्लाक के बाहर के जिलों से आए लोगों को क्वारंटीन किया गया है। बहादुरपुर, बहरिया तथा फूलपुर ब्लाक में पिछले दिनों मुंबई और पूणे से आए कुल 72 लोगों को यहां क्वारंटीन किया गया है। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस भी 24 घंटे तैनात है, इसके बावजूद सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह के बीच तकरीबन एक दर्जन लोग यहां से फरार हो गए। इनका मेडिकल परीक्षण भी अभी तक नहीं कराया गया था। सूचना पर तहसीलदार समेत अन्य राजस्वकर्मी क्वारंटीन सेंटर पहुंचे। क्वारंटीन किए गए लोगों की दोबारा से गिनती की गई तो असलियत सामने आई। हालांकि, इस संबंध में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। इस मामले में एसडीएम फूलपुर विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सेंटर से भागे गए लोग चिह्नित कर लिए गए हैं। कुछ को वापस ले आया गया है, कुछ को लाने का प्रयास किया जा रहा है।