प्रयागराज में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, जमात से जुड़े हैं तार

प्रयागराज में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, जमात से जुड़े हैं तार



 

प्रयागराज
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के बारहवें दिन प्रयागराज में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस रिपोर्ट किया गया। जिसे कोविड एल 1 अस्पताल कोटवा एट बनी के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वह जमात से जुड़ा हुआ है और इंडोनेशिया का रहने वाला बताया जा रहा है।
सीएमओ डॉ मेजर गिरजा शंकर बाजपेई ने बताया कि, कोरोना प्रभावित देशों से आए हुए 845 व्यक्तियों की सूची प्राप्त हुई थी। जिसमें 806 व्यक्तियों का परीक्षण कर लिया गया है और उन्हें क्‍वारंटीन में रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। 39 अन्य व्यक्तियों की सूची रैपिड रिस्पांस टीम तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को भेजी गई है। जिससे उनका जल्द से जल्द परीक्षण किया जा सके।
स्वास्थ्य कर्मियों के साथ लोगों की हुई नोकझोंक
सीएमओ ने बताया कि, पुराने शहर के मुन्ना मस्जिद के पास कसारी मसारी तथा चेतना गर्ल्स स्कूल के पास अलीनगर के स्थानीय निवासियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की नोकझोंक हुई। जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि, वे पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस के साथ संबंध में रखते हुए जांच का कार्य जारी रखें।
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 276 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इस वायरस से 31 जिले प्रभावित हुए हैं। राज्य में एक हेल्पलाइन केंद्र है और 18001805145 वह नंबर है जहां आप एक टीम से संपर्क कर सकते हैं और अपने लक्षणों के बारे में बात कर सकते हैं यदि आप कोई अनुभव कर रहे हैं और वे आपको सलाह देंगे।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article