Sarkari Naukri 2020: यहां मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल

Sarkari Naukri 2020: यहां मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल

JPSC Recruitment 2020: जेपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर के 300 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।



Sarkari Naukri 2020: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के 300 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल 2020 से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मई 2020 है। वहीं, आवेदन फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख 11 मई 2020 है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम
मेडिकल ऑफिसर
 


कुल पदों की संख्या
300 पद

योग्यता
उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिष्द तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय से एमबीबीएस की उपाधि होनी चाहिए। साथ ही चिकित्सक के रूप में निबंधित होना आवश्यक होगा। इसके अलावा उम्मीदवार के पास मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 1 साल की इंटर्नशिप का अनुभव होना चाहिए।

उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र सीमा 23 साल और अधिकतम उम्र सीमा 35 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा चार पेपर के लिए आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर 2 घंटे की अवधि का होगा और प्रत्येक में 100 अंक होंगे। प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। परीक्षा का सिलेबस संबंधित विषयों के लिए AIIMS दिल्ली पाठ्यक्रम के अनुसार होगा।

आवेदन फीस
झारखंड के SC/ST उम्मीदवारों के लिए- 150 रुपये
सभी अन्य उम्मीदवारों के लिए- 600 रुपये

ऐसे कर पाएंगे आवेदन
योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर 9 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article