सुपरस्‍टार सलमान खान को दी हत्‍या की धमकी, एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर शेरा अरेस्‍ट

सुपरस्‍टार सलमान खान को दी हत्‍या की धमकी, एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर शेरा अरेस्‍ट



प्रयागराज

प्रयागराज पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर शेरा को मुठभेड़ के बाद मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर के पैर गोली लगी है और उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की रात एक दुकानदार सादिक के साथ हुई लूट के मामले में शेरा के भाई व शाहगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर विक्की की पुलिस को तलाश थी।
मंगलवार की रात सूचना मिलने पर पुलिस ने विक्की का पीछा किया तो उसके साथ शेरा भी था। विक्की मौके का फायदा उठाकर भाग निकला लेकिन शेरा को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान व उनके पिता को हत्या की धमकी के मामले में शेरा सुर्खियों में आया था। प्रयागराज के शाहगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। लूट के मामले में भी पुलिस को उसकी व उसके भाई की तलाश थी।
शेरा पर 15 केस दर्ज

एसपी सिटी ने बताया कि, दायराशाह अजमल निवासी शाहरुख उर्फ शेरा शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ करेली और अन्य थानों में कुल 15 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। शेरा को नवंबर 2018 में मुंबई क्राइम ब्रांच करेली से गिरफ्तार कर ले गई थी। शेरा ने मुंबई में फिल्म में काम न मिलने पर अभिनेता सलमान खान को धमकाया था। सलमान के पीए को कॉल करके सलमान और उनके पिता की हत्या की धमकी दी थी।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article