ठाणे: मुस्लिम से सामान लेने पर किया इनकार, 51 वर्षीय शख्स गिरफ्तार

ठाणे: मुस्लिम से सामान लेने पर किया इनकार, 51 वर्षीय शख्स गिरफ्तार




ठाणे


महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कशीमिरा इलाके में सामान पहुंचाने गए एक मुस्लिम व्यक्ति के हाथों से कथित तौर पर किराने का सामान नहीं लेने के आरोप में एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि किराने की सामान की डिलीवरी के लिए शख्स जब वहां पहुंचा तो उससे नाम पूछा गया और सामान लेने से इनकार कर दिया।
ठाणे के कशीमिरा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संजय हजारे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गजानन चतुर्वेदी (51) के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से दुर्भावनापूर्ण हरकत करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर हजारे ने हमारे सहयोगी मुंबई मिरर को बताया कि सामान पहुंचाने वाले ने शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार सुबह को जब वह कुछ सामान पहुंचाने चतुर्वेदी के घर पहुंचा, तब वहां उससे नाम पूछा गया। जब उसने अपना नाम बताया तो चतुर्वेदी ने कहा कि वह मुसलमान के हाथों कोई सामान नहीं लेंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
गेट पर ही पूछा नाम और कर दिया इनकार
मीरा रोड पर जया पार्क इलाके में रहने वाले गजानन चतुर्वेदी की पत्नी जया ने फोन के माध्यम से किराने की दुकान से कुछ सामान के लिए ऑर्डर किया। सामान लेकर पहुंचने वाले से घर के दरवाजे पर जब उसका नाम पूछा गया, तो उसने बरकत उस्मान पटेल बताया। इस पर चतुर्वेदी ने सामान लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद बरकत ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article