
ये क्या! यहां आलू के अंदर रहते है लोग, सच्चाई जानकर उड़ जायेंगे होश
बुधवार, 8 अप्रैल 2020
Edit
आपने बहुत से होटल देखे होंगे। इन होटल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां कभी कभी ऐसा करती हैं जो हम सोच भी नहीं सकते। ऐसी ही एक कंपनी एयरबर्न ने एक अनोखा होटल बनाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ।
साउथ बोइस आयडाहो में करीब 400 एकड़ के मैदान के बीचोंबीच एक बड़ा सा आलू रखा गया है लेकिन दरअसल ये आलू नहीं है। आलू जैसा दिखने वाला ये स्ट्रक्चर दरअसल सीमेंट, कंक्रीट और स्टील से बना एक छोटा सा होटल है जिसका नाम बिग आयडाहो पोटेटो होटल रखा गया है। इस आलू होटल के भीतर जाने पर आपको पता चलेगा कि इसके भीतर दो लोगों के रुकने की सभी व्यवस्थाएं हैं जिनमें बेड, सोफे, टॉयलेट, आदि शामिल हैं।