योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार



प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को रविवार शाम नीरज यादव नाम के एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद कोतवाली में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्री को शाम को किसी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद इस मामले को लेकर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी लिखे जाने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर ट्रेस किया गया जिससे उसका स्थान कानपुर मिला। पुलिसकर्मी कानपुर रवाना हुए जहां आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी का नाम नीरज यादव है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उसने ऐसा क्यों किया, आरोपी की मंशा को लेकर जानकारी जुटाने के साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। कुछ साल पहले भी नंद गोपाल गुप्ता पर हमला हुआ था इसलिए पुलिस प्रशासन ने धमकी देने के कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी को दबोच लिया।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article