Immunity Booster Drink : घर में आसानी से बनाएं ये तुलसी काढ़ा, इम्युनिटी बढ़ाने में मिलेगी मदद

Immunity Booster Drink : घर में आसानी से बनाएं ये तुलसी काढ़ा, इम्युनिटी बढ़ाने में मिलेगी मदद



 

एक मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता हमारे शरीर को कई प्रकार के रोगों से बचाए रखने में एक सुरक्षा कवच का कार्य करती है। इसमें अगर थोड़ी-सी भी कमजोरी आ जाए तो हमारे शरीर को कई प्रकार की बीमारियां घेर लेती हैं और हम बीमार पड़ जाते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता विशेष तौर पर हमें संक्रामक रोगों से बचाए रखने के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है।
इसलिए जरूरी है कि हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे और हम बीमारियों के चपेट में आने से भी बचे रहेंगे। यहां पर एक ऐसा ही काढ़ा बताया जा रहा है जिसे आप घर पर तैयार कर सकते हैं। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए काफी असरदार साबित होगा।
रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए आयुष मंत्रालय के द्वारा भी कई प्रकार के इम्युनिटी बूस्टर टिप्स दिए गए थे। इसमें बताया गया कि तुलसी की पत्तियों से भी एक विशेष प्रकार का काढ़ा तैयार किया जा सकता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावी रूप से मजबूत बनाने के लिए काफी असरदार साबित होगा। इसके वैज्ञानिक कारण को जानने की कोशिश करेंगे तो यह समझना बहुत आसान होगा कि हमारे शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए तुलसी की पत्तियां किस प्रकार मददगार साबित हो सकती हैं।

नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के अनुसार, तुलसी की पत्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का गुण मौजूद होता है। अध्ययन में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि अगर तुलसी की पत्तियों के अर्क का सेवन किया जाए तो यह और भी प्रभावी रूप से मददगार साबित होता है।
जबकि इसका काढ़ा के रूप में सेवन किया जाए तो उसके जरिए भी इसके सकारात्मक फायदे देखने को मिलते हैं। इसके लिए आप किचन में मौजूद कुछ मसालों को इस्तेमाल करके इसका काढ़ा तैयार कर सकते हैं। आइए इसे घर पर तैयार करने की विधि के बारे में जानते हैं।

बचने में मदद करेगी ये ड्रिंकशरीर को बेहतर तरीके से काम करने और रोगों से लड़ने के लिए के लिए सभी पोषक तत्व जरूरी मात्रा में चाहिए होते हैं लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनके सेवन से आपका इम्यूनिटी सिस्टम बहुत तेजी के साथ मजबूत बनता है. आज आपको ऐसी ही चीजों से ड्रिंक बनाना सिखाएंगे.

सामग्री - 1 गिलास के लिए


  • 10-12 तुलसी की पत्तियां

  • दालचीनी के 1-2 इंच के छोटे टुकड़े

  • 1 1/2 गिलास पानी


बनाने की विधि


  • एक पैन लें उसमें पानी गर्म होने के लिए रख दें।

  • जब पानी उबलने लगे तो इसमें तुलसी की पत्तियां और दालचीनी के टुकड़े डाल दें।

  • इसे कम से कम कम 15-20 मिनट तक अच्छी तरह उबालें। इस बात का ध्यान दें कि पैन को ढककर रखना है।

  • अब एक गिलास में इसे स्ट्रेनर से छानकर रखें और ठंडा होने दें।

  • जब यह पीने लायक ठंडा हो जाए तो इसका सेवन करें।

  • आप यह काढ़ा हफ्ते में दो से तीन बार ट्राय कर सकते हैं।




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article