नवी मुंबई: टीचर के खिलाफ मोर्चा, लड़कियों ने बताई दास्तां- 'ब्रा को घूरता था, लड़कों को भी नहीं छोड़ा
शनिवार, 9 मई 2020
Edit
नवी मुंबई
दिल्ली के बॉयज लॉकर रूम केस के बाद सोशल मीडिया पर 'रेप कल्चर' चर्चा में है। लोग सोशल ग्रुप्स पर अपने साथ हुए अनुभवों को साझा कर रहे हैं। ऐसा ही एक ग्रुप नवी मुंबई के एक सीबीएसई स्कूल के वर्तमान और पूर्व छात्रों ने भी बनाया है, जहां उन्होंने एक शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। लड़के और लड़कियों दोनों ने अपनी-अपनी दास्तां बताई है कि किस तरह यह शिक्षक पिछले 5 सालों से बच्चों का यौन शोषण करता आ रहा है।
ये आरोप एक प्राइवेट इंस्टाग्राम चैट पर लगाए गए हैं। इसके बाद दो पूर्व छात्रों ने स्कूल प्रशासन को ई-मेल के जरिए एक औपचारिक शिकायत भेजी है। हमारे सहयोगी मुंबई मिरर के पास इस चैट ग्रुप के 54 स्क्रीनशॉट हैं।
ग्रुप चैट में इन स्टूडेंट्स की बातचीत आरोपी टीचर की बेहद घिनौनी तस्वीर पेश कर रही है। लड़कियों ने बताया कि कैसे वह टीचर उनकी ब्रा और स्कर्ट को लेकर कॉमेंट करता था। एक छात्र ने बताया कि कैसे आरोपी टीचर लड़कों को भी नहीं छोड़ता था और एक बार उसके प्राइवेट पार्ट को पकड़ लिया था।
'ब्रा की तरफ करता था गंदे इशारे और कॉमेंट्स'
एक लड़की ने बताया, 'कई दफा वह मेरी ब्रा की ओर इशारा करता और कहता कि इसका साइज काफी बड़ा हो गया है।' एक अन्य लड़की ने बताया कि बारिश में मैं बुरी तरह भीग गई थी और अपने दोस्तों के आने का इंतजार कर रही थी। इतनी देर में वह टीचर पास से गुजरा और बोला कि ये क्या काला-पीला पहनकर (इशारा उसका मेरी ब्रा के कलर की तरफ था) आई हो।
आरोपी टीचर ने दी पुलिसिया कार्रवाई की धमकी
प्राइवेट ग्रुप में इस तरह की चैट की जानकारी मिलने पर आरोपी टीचर ने इन सभी को पुलिस कार्रवाई की धमकी दी है। टीचर ने मिरर को बताया कि उसने पुलिस में शिकायत दी है। हालांकि जिस थाने का उसने जिक्र किया वहां के सीनियर इंस्पेक्टर ने इससे साफ इनकार किया है।
टीचर ने कहा, मैंने कुछ गलत कहा तो तब क्यों नहीं विरोध हुआ
आरोपी टीचर ने इन स्टूडेंट्स की शिकायत करने की टाइमिंग पर ही सवाल उठाए हैं। उसने कहा, 'हो सकता है मैंने कभी कुछ गलत बोला हो। आप खुद कल्पना करिए कि कोई लड़की बारिश में भीगी हो और उसकी गहरे रंग की ब्रा दिख रही हो तो ये देखने में खराब लगता है ना...! कुछ बातें हैं जो मुझे नहीं पसंद आतीं। लेकिन ये आरोप अब क्यों लगाए जा रहे हैं। यह सालों पहले की बात है। उन्होंने तब अपने पैरंट्स को क्यों नहीं बताया? वह उसी वक्त मुझसे बहस कर सकती थीं, थप्पड़ मार सकती थीं।'
स्कूल ने लिया शिकायत का संज्ञान, हो रही जांच
इस बीच स्कूल ने इन शिकायतों का संज्ञान लिया है और आरोपी टीचर के खिलाफ यौन शोषण रोकथाम कमिटी जांच कर रही है। प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें दो ई-मेल मिले हैं।