पिटाई, पेशाब पीने को किया मजबूर, शख्स ने सूइसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या
गुरुवार, 14 मई 2020
Edit
भोपाल
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है। पूरा देश इस महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है। इसके बावजूद आपराधिक (Crime) वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला है मध्य प्रदेश का। यहां पर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। दरअसल, शख्स का आरोप है कि शिवपुरी में तीन लोगों ने, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, उसकी जमकर पिटाई की। यही नहीं, उसे पेशाब पीने पर भी मजबूर किया।
इस घटना के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा, 'मृतक ने इस घटना का खुलासा सूइसाइड नोट के जरिए किया है और इससे जुड़ा एक वीडियो भी मिला है। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।'
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
आत्महत्या का यह मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस इस पूरे मामले की हर पहलू से छानबीन में जुटी हुई है। यही नहीं, मध्य प्रदेश पुलिस का मानना है कि इस मामले में अभी कई और पहलू सामने आ सकते हैं