लद्दाख में तनाव के बीच Remove China Apps से चीन में खलबली, भारत को दी 'जैसे को तैसा' की चेतावनी

लद्दाख में तनाव के बीच Remove China Apps से चीन में खलबली, भारत को दी 'जैसे को तैसा' की चेतावनी



 

पेइचिंग
चीनी कंपनियों द्वारा डिवेलप किए गए ऐप्स को डिलीट करने के लिए बने Remove China Apps ऐप को लेकर चीन में खलबली मच गई है। यहां तक कि चीनी इंडस्ट्री ने भारत को इसके नतीजों को लेकर चेतावनी भी देनी शुरू कर दी है। ये ऐप चीनी कंपनियों के ऐप को पहचानने में मदद करता है और यूजर्स चाहें तो इसके जरिए चीनी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकते हैं। गौरतलब है कि चीन के साथ लद्दाख सीमा पर चल रहे तनाव के कारण भारत के साथ उसके संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है। लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने तैनात हैं जिस पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है।
'खराब हो रहे चीन और भारत के रिश्ते'
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि यह सॉफ्टवेयर भारत के जिस इंजिनियर ने बनाया है वह चीन की एक कंपनी में काम करता था और उसे कोरोना वायरस की महामारी के दौरान नौकरी से निकाल दिया गया। ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि इंजिनियर भारत में बने चीन-विरोधी माहौल का फायदा उठा रहा है और यह सॉफ्टवेयर सीमा विवाद के बीच भारत और चीन के रिश्तों के लिए खराब हो सकता है
'मिलेगा जैसे को तैसा'
ग्लोबल टाइम्स ने चीन की इंडस्ट्री के एक सूत्र के हवाले से चेतावनी तक दे डाली कि है कि अगर भारत सरकार चीन-विरोधी भावनाओं को द्विपक्षीय संबंधों को खराब करने देती है तो पेइचिंग से उसे 'जैसे को तैसे' की सजा मिल सकती है। अखबार से बातचीत में पेइचिंग के ऐनलिस्ट लिउ डिंगडिंग ने दावा किया है कि भारत में इस भावना से चीनी कंपनियों पर कुछ असर नहीं होगा क्योंकि 'मेड इन इंडिया' की पहल बिना चीनी उत्पादन के कुछ नहीं कर सकती।
गूगल प्ले स्टोर पर 4.9 रेटिंग
17 मई को गूगल प्ले पर लाइव होने वाले इस ऐप को अभी तक 50 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। गूगल प्ले पर इस ऐप को 4.9 रेटिंग के साथ अधिकतर पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं। इस ऐप को OneTouch AppLabs ने बनाया है। इसका दावा है कि यह जयपुर की कंपनी है और इसकी डोमेन ओनर साइट Whois के अनुसार इसकी वेबसाइट 8 मई को बनाई गई। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मुफ्त उपलब्ध है। खास बात है कि ऐप को इस्तेमाल करने के लिए लॉगइन की जरूरत नहीं होती और यूजर्स अपने ऐंड्रॉयड फोन में चीनी ऐप्स को पहचानने के लिए Scan का विकल्प चुन सकते हैं।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article