मन की बात में मास्क पर बोले पीएम मोदी- उतारने का मन करे तो कोरोना वॉरियर्स का दर्द याद करें
रविवार, 26 जुलाई 2020
Edit
नई दिल्ली
मास्क पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कभी-कभी हमें मास्क से तकलीफ होती है, मन करता है कि चेहरे पर से मास्क हटा दें। बातचीत करते वक्त लोग मास्क हटा देते हैं, मतलब जब मास्क की सबसे ज्यादा जरूरत है उस वक्त ही उसे हटा देते हैं।
मोदी ने आगे कहा कि ऐसे वक्त में मैं आप से आग्रह करता हूं कि जब भी आपको मास्क से परेशीन लगे, मन करे उसे उतार दें तो पल भर के लिए उन डॉक्टर्स के बारे में सोचिए। उन नर्सों का सोचिए जो कोरोना वॉरियर्स हैं। आप देखिए वो मास्क पहनकर घंटों तक लगातार हम सबके जीवन को बचाने के लिए जुटे हैं। आठ-आठ, दस-दस घंटे मास्क पहने रखते हैं। क्या उनको तकलीफ नहीं होती होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना, यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं।