मन की बात में मास्क पर बोले पीएम मोदी- उतारने का मन करे तो कोरोना वॉरियर्स का दर्द याद करें

मन की बात में मास्क पर बोले पीएम मोदी- उतारने का मन करे तो कोरोना वॉरियर्स का दर्द याद करें

नई दिल्ली



मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से जंग में अहम हथियार यानी मास्क का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मास्क पहनकर थक जाते हैं वो जरा उन कोरोना वॉरियर्स के बारे में सोचें जो 10-10 घंटे तक मास्क लगाकर रहते हैं। मोदी ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की स्थिति बाकी कई देशों से बेहतर सही लेकिन संकट अभी टला नहीं है।
मास्क पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कभी-कभी हमें मास्क से तकलीफ होती है, मन करता है कि चेहरे पर से मास्क हटा दें। बातचीत करते वक्त लोग मास्क हटा देते हैं, मतलब जब मास्क की सबसे ज्यादा जरूरत है उस वक्त ही उसे हटा देते हैं।
मोदी ने आगे कहा कि ऐसे वक्त में मैं आप से आग्रह करता हूं कि जब भी आपको मास्क से परेशीन लगे, मन करे उसे उतार दें तो पल भर के लिए उन डॉक्टर्स के बारे में सोचिए। उन नर्सों का सोचिए जो कोरोना वॉरियर्स हैं। आप देखिए वो मास्क पहनकर घंटों तक लगातार हम सबके जीवन को बचाने के लिए जुटे हैं। आठ-आठ, दस-दस घंटे मास्क पहने रखते हैं। क्या उनको तकलीफ नहीं होती होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना, यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article