सहवाग अगर मुझ पर 'बाप-बेटा' कॉमेंट करते तो होटल तक पीटता: शोएब अख्तर
रविवार, 2 अगस्त 2020
Edit
नई दिल्ली
दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार शोएब अख्तर ने एक बार दावा किया कि पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने उनसे 'बाप-बेटा' जैसा कुछ नहीं कहा था। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में 309 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। सहवाग ने बाद में कहा था कि उन्होंने दिग्गज सचिन तेंडुलकर के चौका लगाने के बाद अख्तर से कहा था, 'बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।'
साल 2004 में मार्च-अप्रैल में इस टेस्ट मैच में सहवाग ने कहा था कि इस पारी के दौरान एक समय शोएब अख्तर उनसे परेशान होकर बार-बार छोटी गेंद फेंक रहे थे। अख्तर ने तब सहवाग को हुक शॉट खेलने को भी कहा था लेकिन तब भारतीय ओपनर ने दिग्गज सचिन तेंडुलकर की तरफ इशारा कर दिया। सहवाग ने बाद में बताया था कि जैसे ही सचिन को अख्तर ने शॉर्ट गेंद फेंकी, उन्होंने चौका लगा दिया और तब सहवाग ने उनसे कहा, 'बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।'
'पाक पैशन' के एडिटर साज सादिक ने अख्तर के हवाले से लिखा, 'क्या वह (सहवाग) मुझसे ऐसा कुछ कहने के बाद बच पाते? क्या मैं उन्हें छोड़ देता। मैं उन्हें ग्राउंड पर पीटता और फिर टीम होटल में भी उन्हें नहीं छोड़ता।'