सहवाग अगर मुझ पर 'बाप-बेटा' कॉमेंट करते तो होटल तक पीटता: शोएब अख्तर

सहवाग अगर मुझ पर 'बाप-बेटा' कॉमेंट करते तो होटल तक पीटता: शोएब अख्तर



नई दिल्ली

दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार शोएब अख्तर ने एक बार दावा किया कि पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने उनसे 'बाप-बेटा' जैसा कुछ नहीं कहा था। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में 309 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। सहवाग ने बाद में कहा था कि उन्होंने दिग्गज सचिन तेंडुलकर के चौका लगाने के बाद अख्तर से कहा था, 'बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।'
साल 2004 में मार्च-अप्रैल में इस टेस्ट मैच में सहवाग ने कहा था कि इस पारी के दौरान एक समय शोएब अख्तर उनसे परेशान होकर बार-बार छोटी गेंद फेंक रहे थे। अख्तर ने तब सहवाग को हुक शॉट खेलने को भी कहा था लेकिन तब भारतीय ओपनर ने दिग्गज सचिन तेंडुलकर की तरफ इशारा कर दिया। सहवाग ने बाद में बताया था कि जैसे ही सचिन को अख्तर ने शॉर्ट गेंद फेंकी, उन्होंने चौका लगा दिया और तब सहवाग ने उनसे कहा, 'बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।'
अब करीब 16 साल बाद अख्तर ने इस दावे को झूठा बताया है। साथ ही कहा कि यदि सहवाग उनसे ऐसा कुछ कहते तो वह बच के कहां जाते।
'पाक पैशन' के एडिटर साज सादिक ने अख्तर के हवाले से लिखा, 'क्या वह (सहवाग) मुझसे ऐसा कुछ कहने के बाद बच पाते? क्या मैं उन्हें छोड़ देता। मैं उन्हें ग्राउंड पर पीटता और फिर टीम होटल में भी उन्हें नहीं छोड़ता।'


Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article