टीम की गेंदबाजी देख परेशान पाकिस्तानी दिग्गज, बोला- बेटा लोग यहां फेंको गेंद

टीम की गेंदबाजी देख परेशान पाकिस्तानी दिग्गज, बोला- बेटा लोग यहां फेंको गेंद

टीम की गेंदबाजी देख परेशान पाकिस्तानी दिग्गज, बोला- बेटा लोग यहां फेंको गें



नई दिल्ली
पाकिस्तान ने पहली पारी में शान मसूद के शानदार शतक की बदौलत 326 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर सके। रिजल्ट यह रहा कि वह सिर्फ 169 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड को मैनचेस्टर टेस्ट जीतने के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला। पहली पारी में इंग्लैंड को 219 समेटने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज शुरुआत में अधिक प्रभावी नहीं दिखे।
इंग्लिश बल्लेबाजों को संभलकर खेलता देख पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने ट्विटर पर विकेट लेने का मंत्र शेयर किया। उन्होंने लिखा- बेटा लो, विकेट्स में बोलिंग करो प्लीज...। उनका यह ट्वीट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से अधिक खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। यह अलग बात है कि कुछ ही देर बाद टीम के 20 रनों के स्कोर पर रोरी बर्न्स (10) अब्बास की गेंद पर आउट हो गए।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य मिला है, जो मेजबान टीम के लिए मुश्किल नहीं दिख रही है। बासित की परेशानी की एक और वजह है मेजबान टीम के पास पार्याप्त समय। आज मैच का चौथा दिन है और इंग्लैंड के पास एक अन्य दिन भी है। यह अलग बात है कि उसके बल्लबाजों ने पहली पारी में अच्छा नहीं किया था।




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article