Ghaziabad News: कार्ड क्लोनिंग कर सैकड़ों खाते से ले उड़े ₹2 करोड़, रोमानियन गैंग ने उड़ाई पुलिस की नींद!

Ghaziabad News: कार्ड क्लोनिंग कर सैकड़ों खाते से ले उड़े ₹2 करोड़, रोमानियन गैंग ने उड़ाई पुलिस की नींद!

 




गाजियाबाद



लॉकडाउन में कार्ड क्लोनिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सैकड़ों खातों से 2 करोड़ से ज्यादा रुपये निकल गए हैं। इस प्रकार के मामलों के सामने आने के बाद पुलिस ने गैंग की तलाश करना शुरू किया तो इसमें सबसे पहले नाम आया है रोमानियन गैंग का। इस प्रकार के गैंग के सदस्यों को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस इस गैंग के बारे में पता कर रही है।
पुलिस इस गैंग के लोगों की जानकारी कर रही है जो लॉकडाउन के दौरान दिल्ली एनसीआर में मौजूद थे। सीओ फर्स्ट अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि क्लोनिंग वाली ठगी करने में रोमानियन गैंग सबसे आगे है। जिले के सभी मामलों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इस प्रकार के मामलों में जल्द बैंकों से भी मीटिंग की जाएगी।
तीन खाते से निकले 1 लाख रुपये
एक तरफ पुलिस कार्ड क्लोनिंग के मामलों को रोकने के लिए तैयारी कर रही है। दूसरी तरफ ठग लगातार लोगों की जेब काट रहे हैं। कविनगर थाना क्षेत्र से तीन मामले सामने आए हैं। जिसमें 1 लाख रुपये से अधिक निकल गए। रजापुर के रहने वाले सोनू के अकाउंट से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये निकाले।
वहीं संजय नगर में रहने वाली पुष्पा शुक्ला के अकाउंट से पेटीएम में 21 हजार 800 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। दूसरी तरफ आशियानी सोसायटी में रहने वाली आशा के खाते से साइबर ठगों ने 40 हजार रुपये निकाल लिए। सभी मामलों में कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
कार्ड डिटेल लेने के लिए कैमरे का करते हैं इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने वाला रोमानियन गैंग बिना गार्ड के एटीएम को टारगेट करते हैं। एटीएम में स्वैप वाले हिस्से पर स्किमर लगा देते हैं। इसके अलावा फर्जी की-पैड और एक छोटा कैमरा लगा देते हैं। स्किमर कार्ड की डिटेल और कैमरा पिन को रेकॉर्ड करता है। बाद में उस डेटा से फर्जी कार्ड को बना लेते हैं और दूसरे स्थानों से रुपये निकाले जाते हैं। पुलिस अब इस प्रकार के गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही है।
एटीएम बूथ पर इन बातों का रखें ध्यान
सीओ फर्स्ट और साइबर के अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि एटीएम यूज करते वक्त छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखें तो इस फ्रॉड से बचा जा सकता है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article