IPL 2020: किसकी बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, संजय मांजरेकर ने दी रैंकिंग
शुक्रवार, 4 सितंबर 2020
Edit
नई दिल्ली
अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने यह रैंकिंग देते हुए इस बात को भी ध्यान में रखा है कि यूएई की पिचें स्वाभाविक रूप से स्पिनर्स के लिए मददगार होती हैं।
सुरेश रैना (Suresh Raina) के आईपीएल से हटने और टीम के कई खिलाड़ियों की उम्र 30 साल से अधिक होने के बावजूद मांजरेकर को लगता है कि चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पास आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी यूनिट है।
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के पास केएल राहुल (KL Rahul) और क्रिस गेल (Chris Gayle) के रूप में सबसे आक्रामक बल्लेबाजी यूनिट है। यह टीम मांजरेकर की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम तीसरे नंबर पर है। टीम ने पिछले सीजन में सात साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इस बार टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को ट्रेड भी किया है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम बीते साल की चैंपियन टीम है। टीम के पास कई अच्छे ऑलराउंडर हैं और साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock), क्रिस लिन (Chirs Lynn) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) जैसे बल्लेबाज भी हैं। टीम जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल (MI Champion) का खिताब जीता है और यह मांजरेकर की लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस बार अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने का प्रयास किया है। यह लंबे समय से टीम की कमजोरी रही है। रॉयल चैलेंजर्स के पास अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो सिर्फ विराट कोहली, एबी डि विलियर्स और आरोन फिंच ही विश्व स्तर के बल्लेबाज कहे जा सकते हैं।
छठे पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है। इसकी वजह भी समझ में आती है कि टीम मैच खत्म करने की हद तक ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russel) पर निर्भर है। इसके अलावा टॉप ऑफ द ऑर्डर में सुनील नरेन (Sunil Narine) पर भी कोलकाता की निर्भरता काफी अधिक है। साथ ही दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भी बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी।
अंतिम दो स्थानों पर मांजरेकर ने सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें हैं। सन राइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी काफी हद तक विदेशी बल्लेबाजों पर निर्भर है। टीम में डेविड वॉर्नर (David Warner), जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन (Kane Williamson) पर बड़ा दारोमदार है। हालांकि यूएई की धीमी और स्पिन लेती विकेटों पर ये खिलाड़ी कितने प्रभावी होंगे यह बड़ा सवाल है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स शायद इस सीजन न खेल पाएं इसके अलावा स्टीव स्मिथ, जॉन बटलर और डेविड मिलर भी देर से टीम के साथ जुड़ पाएंगे।